MP News: सीधी में चोरों ने पार की चोरी की हद, 1000 साल पुराना मंदिर चुरा ले गए चोर
MP News: सीधी जिले के कुसमी इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां आदिवासियों के आस्था का प्रतीक रुर्रानाथ मंदिर से चोरों ने मां जगदंबा और शिव की मूर्तियां चुरा ली हैं. आधी रात को जेसीबी मशीन से मंदिर को तोड़कर मूर्तियों को उखाड़ा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर एक हजार साल से अधिक पुराना था और जंगलों के बीच स्थित था, जहां दर्जनों गांवों के लोग पूजा-अर्चना करते थे.
पूजा करने पहुंचे भक्त, पैरों तले से खिसक गई जमीन
नवरात्रि के पहले दिन जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर और देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब हैं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस तरह की चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं, लेकिन इस बार चोरों ने केवल मूर्तियां ही नहीं, बल्कि पूरा मंदिर ही चुरा लिया. यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए बेहद चौंकाने वाली है और पुलिस अब मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.