Chhattisgarh: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में सेरेब्रल पाल्सी डे पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Chhattisgarh News: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में सेरेब्रल पाल्सी डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट चानन गोयल, रुचि राज पांडे ऑडियोलॉजिस्ट मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई.
Chhattisgarh News: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में सेरेब्रल पाल्सी डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट चानन गोयल, रुचि राज पांडे ऑडियोलॉजिस्ट मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई. चानन गोयल ने बताया कि 1 हजार में तीन बच्चों को सेरेब्रल पाल्सी है. सेरेब्रल पाल्सी अक्सर जन्म से पहले मस्तिष्क के असामान्य विकास के कारण होता है. इसकी सही समय पर पहचान कर थेरेपी के माध्यम से इलाज किया जा सकता है. लेकिन अगर लंबे समय तक इसका पहचान नहीं होने के कारण बच्चों के जीवन पर भी खतरा बने रहता है.