MP News: प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे थे परिजन, प्रेमी युगल ने पुलिस की सुरक्षा में की शादी
MP News: रायसेन जिले के दीवानगंज में प्रेम के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को पार करते हुए. अंकित अहिरवार और शीतल अहिरवार ने अपने 7-8 साल लंबे प्रेम संबंध को विवाह में परिवर्तित कर लिया. हालांकि दोनों एक ही समाज के हैं और पिछले 7-8 सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग का आखिरकार विवाह में तब्दील होना एक भावुक और रोमांचक साबित हुआ.
प्रेमिका के घर गया था प्रेमी
दरअसल, ग्राम सरार का रहने वाला अंकित अहिरवार नाम का युवक और शीतल अहिरवार नाम की युवती जो कि ग्राम सेमरा, लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. हालांकि,शीतल के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने विवाह के लिए मना कर दिया था. लेकिन कहते है कि प्रेमी कहां किसी के रोकने से रुकते हैं इस घटनाक्रम में रोमांचक बात ये है की शीतल के बुलावे पर अंकित उससे मिलने उसके घर गया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दीवानगंज पुलिस चौकी में फोन के माध्यम से शिकायत की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंकित को चौकी ले आई चौकी पर अंकित ने पुलिस को बताया कि वह और शीतल लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं दोनों बालिक है.
ये भी पढ़ें: शराबियों में नवरात्रि इफेक्ट, भोपाल के लोगों ने शराब से बनाई दूरी, 65 फ़ीसदी कम हुई खपत
परिवार वाले नाखुश होकर वापस चले गए
जब पुलिस ने शीतल को बुलाया, तो उसने भी अंकित के साथ विवाह करने की अपनी सहमति दी, जिससे उसके परिवारवाले असंतुष्ट होकर घर चले गए. इसी दौरान सरार गांव के सरपंच नरेश चौधरी और गांव के अन्य लोग पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे. मंदिर में,अंकित और शीतल ने एक-दूसरे को माला पहनाई और अंकित ने शीतल की मांग भरते हुए उसे मंगलसूत्र पहनाया. इस दौरान पुलिस की ओर से दो आरक्षक भी मंदिर के पास तैनात रहे ताकि कोई विवाद न हो. इस प्रकार, भगवान को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया. इस प्रेम विवाह से गांव में चर्चा का विषय बन गया है, जबकि शीतल के परिवारवालों की नाराजगी जारी है.