यूपी की मिल्कीपुर सीट पर क्यों टला उपचुनाव? इलेक्शन कमीशन ने बताई ये वजह

Milkipur By Election: बता दें कि इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट छोड़ दी थी.
Milkipur By Election

यूपी के मिल्कीपुर सीट पर टला उपचुनाव

Milkipur By Election: महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा यूपी में 9 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीखें भी सामने आ गई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 और 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. अलग-अलग राज्यों के 48 विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

यूपी की बात करें तो जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bahraich Violence: खून के बदले खून…’, मृतक रामगोपाल के परिजनों ने की CM योगी से मुलाकात

मिल्कीपुर सीट पर टला उपचुनाव

इलेक्शन कमीशन द्वारा तारीखों के ऐलान से पहले ऐसी चर्चा थी की यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने ये साफ कर दिया है कि 10 नहीं अब सिर्फ 9 सीटों पर ही मतदान होंगे. दरअसल, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव टल गया है. जिसके बाद से सवाल उठ रहा है कि आखिर इस सीट पर चुनाव को क्यों टाल दिया गया है, जिसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि ‘जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, उनको लेकर इलेक्शन पिटिशन (यानी कि कोर्ट में मामला पहुंचा हुआ है) कोर्ट में दाखिल है.’ चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए लिए 13 नवंबर की तारीख तय की है. यूपी की सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे.

बता दें कि इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट छोड़ दी थी.

विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न राज्यों की कुल सीटें-

  • उत्तर प्रदेश: 9 सीटें
  • राजस्थान: 7 सीटें
  • पश्चिम बंगाल: 6 सीटें
  • असम: 5 सीटें
  • बिहार: 4 सीटें
  • पंजाब: 4 सीटें
  • कर्नाटक: 3 सीटें
  • केरल: 3 सीटें
  • मध्य प्रदेश: 2 सीटें
  • सिक्किम: 2 सीटें
  • गुजरात: 1 सीट
  • उत्तराखंड: 1 सीट
  • छत्तीसगढ़: 1 सीट
  • मेघालय: 1 सीट

लोकसभा उपचुनाव में विभिन्न राज्यों की कुल सीटें-

  • केरल: 1 सीट
  • महाराष्ट्र:1 सीट

वायनाड-नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट रिक्त हो गई है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में नांदेड़ की लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद के निधन के कारण खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

ज़रूर पढ़ें