अचानक फूट-फूटकर क्यों रोने लगे सपा सांसद Awadhesh Prasad? इस्तीफे की भी दे दी धमकी
सपा सांसद अवधेश प्रसाद
Ayodhya: अयोध्या में एक दिल दहला देने वाली घटना ने न केवल क्षेत्र, बल्कि पूरी राजनीति को भी हिला कर रख दिया है. तीन दिन से लापता एक युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है, और इसके बाद सियासत में भारी उबाल आ गया है. इस मुद्दे पर अपनी संवेदनाओं को रोक नहीं पाए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रोते हुए न्याय की मांग की.
“हम बिटिया की इज्जत बचाने में नाकामयाब हुए”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद अवधेश प्रसाद की आंखों में आंसू थे, और गहरी वेदना उनके शब्दों में साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा, “हम बिटिया की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं. यह कैसे हो गया? हमारी आत्मा को कचोटता है कि हम इसके लिए कुछ नहीं कर पाए.” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे.
भावुक होते हुए उन्होंने बार-बार भगवान राम से गुहार लगाई, “हे राम, आप कहां हो?”. इस दौरान उनके समर्थक उन्हें ढांढ़स बंधाते रहे, लेकिन उनका गुस्सा और दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा था.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस संवेदनशील मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले ही प्रशासन को सूचित किया जाता, तो इस बेटी की जान बचाई जा सकती थी. अखिलेश यादव ने मामले की जांच में ढिलाई की आलोचना करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सपा प्रमुख ने राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, और जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़…किसी की साजिश थी या महज हादसा? 16,000 मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी STF
क्या है मामला?
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया कि 22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं.
उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की. सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.