Uttar Pradesh: महाकुंभ से लौट रही पिकअप की गाजीपुर में ट्रक से टक्कर, हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल
सड़क हादसे का शिकार बनी पिकअप
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक भीषड़ हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक पिकअप वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह पिकअप वैन महाकुंब से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 10 लोग घायल बताय जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ये भीषड़ सड़क हादसा हुआ. महाकुंब से तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकअप वैन गाजीपुर जा रही थी. तभी सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर पिकअप ने कंट्रोल खो दिया और एक ट्रक से टरका गई. इस टक्कर के बाद पिकअप में से लोग हाइवे पर गिरे, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गवाने वाले लोगों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं.
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत
जब पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर के बाद घटनास्थल पर टीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया. एसपी ईरज राजा ने बताया की इस सड़क होदसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘गंगा के किनारे वो मरे नहीं, मोक्ष पाए हैं’… महाकुंभ भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर बोले पंडित Dhirendra Shastri
सीएम योगी ने ली हादसे की जानकारी
उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुए इस हादसे की जानकारी ली. सीएम ने इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को घायल लोगों के सुचारु इलाज के निर्देश दिए हैं.