MP News: सदस्यता अभियान को लेकर BJP विधायक ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जमकर चढ़ी कांग्रेस

MP News: मध्य प्रदेश में चल रहे BJP के सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व मंत्री और BJP विधायक अजय विश्नोई ने सवाल उठाए हैं. साथ ही एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
mp news

सदस्यता अभियान को लेकर BJP विधायक का चौंकाने वाला खुलासा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान BJP विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी को सवालों में घेर लिया है. BJP द्वारा देश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के आखिरी दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विधायक अजय विश्नोई ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है.

BJP विधायक अजय विश्नोई ने उठाए सवाल

जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से BJP विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए. आज मेरे फोन पर फोन नंबर +917880298199 से फोन आया. ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था. जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी, जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे. मैंने पहले भी कुछ लोग विज्ञापन छपवा कर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है. इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है. जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है. इस गिरावट पर हम पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते.’

कांग्रेस ने बोला हमला

BJP विधायक अजय विश्नोई की इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस जमकर हमलावर हो गई है. अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा- ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय बिश्नोई जी की बेबाकी को सलाम. इस घटना से यह साबित होता है कि भाजपा के नेता उनके शीर्ष नेतृत्व को मूर्ख बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा ठेका देने वालों और ठेका लेने वालों की पार्टी बन गई है, मध्यप्रदेश भाजपा ने गुमराह करने में गुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है. भाजपा नेताओं के प्रमाण देने के बाद अब कोई और प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं रह गई है. भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि वे मोदी जी को गुमराह कर रहे हैं? जेपी नड्डा जी को गुमराह कर रहे हैं? या भाजपा कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं? यह स्पष्ट किया जाये.’

BJP ने बताया गलत आरोप

वहीं, इस आरोप को BJP ने गलत बताया है. BJP विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा- ‘ये तो पूरी तरह गलत आरोप है. सदस्यया का इस चीज से कोई संबंध नहीं है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से सदस्यता हो रही है. इस तरह का कुछ चल रहा है तो इस तरह का कोई सिस्टम मान्य नहीं होगा. आप जा कर लोगों से बात कीजिए अगर लोग जुड़ना चाहते हैं तो उनको जोड़िए. इस हल्के तरीके से सदस्यता करवाना नेतृत्व कभी स्वीकार नहीं करेगा. ऐसा कुछ प्रमाणित होता है तो पार्टी कदम उठाएगी. उनके ट्वीट को गलत परिपेक्ष्य में लिया जा रहा है. सबको सदस्यता अभियान को लेकर लक्ष्य दिया गया है. कार्यकर्ता भी मेहनत करता है. कार्यकर्ता को साथ में लेकर चलें. कार्यकर्ता रेफरल पर काम कर रहे हैं. इससे कार्यकर्ता को भी खुशी होगी. ‘

ये भी पढ़ें- MP By Election: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित, जानें कब डाले जाएंगे वोट

MP में BJP के डेढ़ करोड़ सदस्य बने

मंगलवार को BJP सदस्यता अभियान का समापन हो गया. सदस्य्ता अभियान प्रभारी भगवानदास सबनानी इस अभियान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन एक करोड़ 40 लाख सदस्य बने हैं, जबकि बाकी ऑफलाइन सदस्य बने. अब सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलेगा.

ज़रूर पढ़ें