MP News: व्यापम घोटाला के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने ज्वॉइन की कांग्रेस, जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस के लिए शुभ संकेत
MP News: एक्टिविस्ट आनंद राय ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वॉइन की. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बीजेपी के खिलाफ मुखर रहे हैं आनंद राय- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने आनंद राय को कांग्रेस ज्वॉइन कराते हुए कहा, आनंद राय पहले भी कांग्रेस में रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ मुखर रहे हैं. व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर का काम किया. पटवारी ने आगे कहा आज आनंद ऑफिशियली कांग्रेस ज्वॉइन कर रहे हैं. आनंद ने कई बार संघर्ष करते हुए जेल गए हैं. दोबारा कांग्रेस ज्वॉइन करना हमारे लिए अच्छा और शुभ संकेत है.कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आनंद राय को कांग्रेस में शामिल होने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में खराब बीज की शिकायत पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, विक्रेता के गोदाम से मिला बड़ी मात्रा में खराब आलू
कौन है आनंद राय?
आनंद राय एक्टिविस्ट और व्हिसल ब्लोअर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि राय ने व्यापम घोटाले का खुलासा किया था. इस दौरान आनंद राय पर कई बार हमले हुए. इंदौर जिले के हुकुमचंद अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे. राय ऑथैलमोलॉजिस्ट हैं. राज्य सरकार ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमावली, 1966 के नियम 10 के तहत लंबी पेनल्टी लगाकर की गई है.