MP News: इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बस, कीमत 2 करोड़ रुपये, जानें कितना होगा किराया

MP News: इस बस की लंबाई 9 मीटर है. इस वजह से ये बस केवल चौड़ी सड़कों पर चल सकती है. इसकी ऊंचाई 15 फीट है. इसमें 65 यात्री सवार हो सकते हैं.इसे स्विच मोबिलिटी कंपनी द्वारा बनाया गया है
Double decker bus will run in Indore, trial run of the bus from Monday

सोमवार से इंदौर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन

MP News: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में डबल डेकर बस दौड़ती नजर आएंगी. शुरुआत में बस से शहर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी. बाद में बस से यात्री सेवा शुरू की जाएगी. सोमवार को बस का ट्रायल रन शुरू होगा. ट्रायल रन के बाद बस को आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी.

एक बस 2 करोड़ रुपये की, 10 और बस मिलेंगी

एक डबल डेकर बस की कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसे स्विच नाम की कंपनी ने बनाया है. AICTSL के मुताबिक पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इस बस का परिचालन शुरू किया जा रहा है. अभी एक बस ट्रायल रन के लिए आई है. आगे 10 बसों को और लाया जाएगा. AICTSL प्रबंधन ने कहा, बस का रूट और किराया तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इंदौर के तीन इमली बस स्टैण्ड से एक हजार किलो नकली मावा जब्त, ग्वालियर से लाया गया था; कई शहरों में खपाने की तैयारी थी

बस की लंबाई 9 मीटर, 65 यात्री बैठ सकते हैं

इस बस की लंबाई 9 मीटर है. इस वजह से ये बस केवल चौड़ी सड़कों पर चल सकती है. इसकी ऊंचाई 15 फीट है. इसमें 65 यात्री सवार हो सकते हैं.इसे स्विच मोबिलिटी कंपनी द्वारा बनाया गया है. इसे आरामदायक और सुविधाजनक बनाया गया है. सीट से इमरजेंसी अलार्म की व्यवस्था की गई है. इनमें एसी के साथ ही जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं होंगी, जो यात्रा को सुरक्षित भी बनाएंगी

एक बार चार्ज करने पर 250 किमी चलेगी

इस बस की कई सारी खासियत में से एक है एक बार चार्ज करने पर 250 किमी चलती है. पहली चार्ज होने में ज्यादा समय लेती है फिर उसके बाद आधा समय ही लेती है.

शहर के इन रूट में होगा ट्रायल

शुरुआत में शहर के चुनिंदा स्थानों पर ट्रायल रन किया जाएगा. इनमें बिलावली तालाब, राजबाड़ा, लालबाग, खजराना गणेश, पितृ पर्वत का रूट तय किया गया है. 30 दिनों तक ट्रायल रन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें