MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर में जनता त्रस्त्र! डेंगू-मलेरिया से बेहाल लोगों ने खोली पोल
MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर का डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और गड्ढों ने हाल बेहाल कर दिया है. इंदौर की जनता इस कदर त्रस्त हो चुकी है कि अब महापौर को खुद ही आईना को दिखा रही है. सोशल मीडिया पर डेंगू, चिकनगुनिया और गड्ढों से पीड़ित आम जनता के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर नगरीय विकास मंत्री ने महापौर से जवाब तलब करने की बजाए मीडिया और जनता पर ही सवाल उठा दिया. गड्ढो के साथ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित 3 लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. जानें पूरा मामला-
पहला मामला
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डेंगू से पीड़ित युवक महापौर को संदेश देते हुए कह रहा है- ‘मेरा ये संदेश शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को है. आपका और कितने दिन का कार्यकाल बचा हुआ है? बस अब सहन नहीं हो रहा है. क्या था शहर और क्या कर दिया आपने. हर तीसरे घर में किसी न किसी को डेंगू या चिकनगुनिया हैं. मुझे 103 डिग्री बुखार है, पास वाले रूम में चिकनगुनिया का मरीज है, हमारे घर के ऊपर एक छोटा सा बच्चा डेंगू से बीमार हैं. शहर को सुपरमैन की जरूरत है, आप एक जेंटलमैन इंसान हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छे महापौर नहीं हैं. पूरे शहर में गड्ढे ही गड्ढे, डेंगू और चिकनगुनिया का विस्फोट है. गलती हमारी है जो हमने कमल का फूल देखकर आपको चुन लिया. महापौर जी पूरा शहर आपको कोस रहा है ना आपके पास कोई विजन है न अधिकारीयों में आपकी धाक हैं.’
दूसरा वीडियो
दूसरा वीडियो अस्पताल में भर्ती लक्की सिंह और उनके भाई का सामने आया है, जो महापौर से निवेदन करते हुए कह रहे हैं कि बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने खुले चैंबर में गिरने से उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. गंभीर चोट लगने की वजह से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल से ही इनके भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महापौर से निवेदन कर रहे हैं कि खुले चैंबर और शहर में हो रहे गड्ढों को भर दीजिए. ‘शहरवासी होने के नाते मेरा आपसे निवेदन है कोई और हादसे का शिकार ना हो जाए. खुले चैंबर और गड्ढों से शहर का हाल बेहाल हो चुका है.’
तीसरा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीसरा वीडियो स्कीम नंबर 140 के पास मंगल नगर का है. यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण कार पलट गई. गनीमत रही कार की रफ्तार धीमी थी. कार में सवार पूरा परिवार बच गया, वरना यहां बड़ा हादसा हो सकता था. गड्ढों की वजह से कार पलटने का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- इंदौर की सेंट्रल जेल में मना करवा चौथ का त्योहार, महिलाओं ने बैरक से किया चांद का दीदार
कैबिनेट मंत्री ने जनता पर खड़े किए सवाल!
जब इन वायरल वीडियो के बारे में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया तो उन्होंने इन सवालों पर महापौर से जवाब पूछने की बजाए मीडिया और शहर की आम जनता पर ही सवाल खड़े कर दिए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ पत्रकार अपने फायदे के लिए ऐसी खबर बनाते हैं. वहीं जिन लोगों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, वह किसी ने किसी नेता के कहने पर कर रहे हैं.
सवाल ये उठता है कि शहर का हाल बेहाल है. सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है ये भी कहना मुश्किल है. डेंगू का आंकड़ा 500 तक पहुंच चुका है और चिकनगुनिया का विस्फोट रोजाना जारी हैं, फिर भी जिम्मेदार इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.