MP News: भोपाल में बीजेपी की संगठन बैठक में शामिल हुईं कांग्रेस MLA निर्मला सप्रे, बोलीं- यहां परिवार के सदस्य से मिलने आई हूं

MP News: बीजेपी की रैलियों और कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास अर्जी दायर की थी
Nirmala Sapre Congress MLA from Bina

भोपाल में बीजेपी की संगठन बैठक में शामिल हुईं कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे

MP News: राजधानी भोपाल में बीजेपी पार्टी के संगठन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘वह उनके परिवार के सदस्य से मिलने के लिए यहां पहुंची थीं.’ बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की संगठन बैठक हुई. इसमें सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

उनके बयान को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है उन्होंने अपने आप को ना ही कांग्रेस से विधायक माना और ना ही बीजेपी का अपने आप को सदस्य बता रही हैं. उनका कहना है कि वह इस बैठक में अपने परिचित से मिलने के लिए पहुंची थीं और उन्हें उनसे कुछ चर्चा करनी थी.

ये भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर एयपोर्ट पर लागू होगा विंटर शेड्यूल; कुछ फ्लाइट्स के समय में होगा बदलाव, कई उड़ानों की मिलेगी सौगात

हलफनामा में कहा था- दलबदल नहीं किया

बीजेपी की रैलियों और कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास अर्जी दायर की थी. जब अर्जी के मामले में सुनवाई हुई और निर्मला सप्रे से जवाब मांगा गया. सप्रे ने कहा कि मैंने दलबदल नहीं किया है. मैं कांग्रेस में ही हूं.

बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं

लोकसभा चुनाव के समय निर्मला सप्रे ने बीजेपी की रैलियों और चुनावी कार्यक्रमों में भाग लिया. सप्रे ने अब तक बीजेपी की सदस्यता ग्रहण नहीं की और ना ही कांग्रेस सदस्यता से त्यागपत्र दिया है. इसे लेकर कांग्रेस में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है. कई कार्यक्रमों में सप्रे बीजेपी का पटका गले में डाले देखी गई हैं.

ज़रूर पढ़ें