दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती, प्रदूषित यमुना में लगाए थे डुबकी

Delhi News: यमुना में डुबकी लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ खुजली की समस्या भी हो रही है.
Virendra Sachdeva

वीरेंद्र सचदेवा, ( अध्यक्ष, दिल्ली बीजेपी )

Delhi News: यमुना में डुबकी लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ खुजली की समस्या भी हो रही है, जिसके बाद उन्हें RML नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सचदेवा का कहना है कि उनका सांस लेने में तकलीफ या खुजली का पुराना कोई रिकॉर्ड नहीं है. पहले उन्हें इस तरह की बीमारी नहीं रही हैं.

बता दें कि सचदेवा ने 24 अक्टूबर को यमुना नदी के अत्यधिक प्रदूषित पानी में डुबकी लगाई और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2025 तक यमुना नदी को साफ करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा था कि डुबकी लगाने के बाद सचदेवा को त्वचा पर चकत्ते हो गये और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई.

ये भी पढ़ें- Delhi: पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

सचदेवा ने केजरीवाल को दी थी चुनौती

सचदेवा ने केजरीवाल को नदी में डुबकी लगाने की चुनौती देते हुए कहा था कि उन्होंने (केजरीवाल) दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वह छठ पूजा 2025 से पहले इसे साफ कर देंगे ताकि वे इसमें स्नान कर सकें. दिवाली के कुछ दिनों बाद मनाए जाने वाले पूर्वांचली त्योहार छठ से पहले सत्तारूढ़ AAP और बीजेपी नदी में भारी प्रदूषण और जहरीले झाग को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

बीजेपी ने छठ घाट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल के लिए दो कुर्सियों के साथ एक मंच बनाया था, साथ ही उनके स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का AAP पर आरोप

दरअसल, साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साल 2025 तक यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने का सिर्फ वादा किया था और कहा था कि यमुना का इतना साफ पानी होगा कि डुबकी लगाई जा सके. इसके लिए प्रदूषण मुक्त यमुना की जा सकेगी. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बयान जारी किया था कि वीरेंद्र सचदेवा ने मां यमुना से क्षमा मांगी कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना सरकार ने यमुना सफाई फंड के 8500 करोड़ रुपये लूट लिए पर यमुना की सफाई नहीं की.

ज़रूर पढ़ें