Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें कब है दिवाली का शुभ मुहूर्त

1 नवंबर को सूर्यास्त के बाद अमावस्या केवल कुछ मिनट तक रहेगी, जिससे लक्ष्मी पूजन संभव नहीं होगा. वहीं, 31 अक्टूबर की अर्धरात्रि को लक्ष्मी पूजन के लिए उचित समय रहेगा.
Diwali

दिवाली

Diwali 2024: हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख और लोकप्रिय त्योहारों में से एक है दिवाली, जो मुख्य रूप से भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाए थे, तभी से दीपावली मनाने की परंपरा शुरू हुई. हालांकि, इस वर्ष दिवाली की तिथि को लेकर असनंजस है, क्योंकि कुछ लोग 31 अक्टूबर को तो कुछ 1 नवंबर को दिवाली मना रहे हैं. जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में यह फैसला किया गया कि इस वर्ष दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.

2024 में कब मनाई जाएगी दिवाली?

इस बार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. धर्मसभा में विद्वानों ने ज्योतिषीय गणनाओं और शास्त्र सम्मत परंपराओं का पालन करते हुए इस तिथि को उचित माना है. सभा में यह निर्णय हुआ कि 31 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या और लक्ष्मी पूजन का समय शास्त्र सम्मत है. सभा अध्यक्ष प्रो. रामपाल शर्मा ने बताया कि धर्मशास्त्रों के अनुसार, 1 नवंबर को प्रदोष काल में केवल कुछ मिनट ही अमावस्या तिथि रहेगी, जिस कारण लक्ष्मी पूजन का शुभ समय उपलब्ध नहीं होगा. वहीं, 31 अक्टूबर को प्रदोष काल और अर्धरात्रि दोनों में अमावस्या विद्यमान होगी, जिससे इस दिन दीपावली मनाना उचित होगा.

दिवाली 1 नवंबर को क्यों नहीं मनाई जाएगी?

धर्मसभा के विद्वानों के अनुसार, यदि प्रदोष काल के बाद रात में भी अमावस्या कुछ समय तक मिलती, तो 1 नवंबर को दिवाली मनाई जा सकती थी. 1 नवंबर को सूर्यास्त के बाद अमावस्या केवल कुछ मिनट तक रहेगी, जिससे लक्ष्मी पूजन संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: धनतेरस पर ना करें इन चीजों की खरीदारी, घर में आएगा अमंगल

दीवाली का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे तक रहेगी. इस तरह 31 अक्टूबर की रात को अमावस्या तिथि का पूरा प्रभाव होगा और उसी दिन दीपावली मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा.

ज़रूर पढ़ें