MP News: कार्यकारिणी के बाद कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, अशोक सिंह बने कोषाध्यक्ष, जानें अब किस-किस के नाम शामिल
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के घोषणा के बाद पार्टी की ओर से मंगलवार देर रात एक नई लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के जरिए सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेट्री की नियुक्ति की गई है. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का भी गठन किया गया है. इसके अलावा MP कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. जारी हुई नई लिस्ट के जरिए पार्टी ने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश की है क्योंकि प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से ही पार्टी में अंतर्कलह साफ-साफ नजर आने लगी थी.
कांग्रेस की नई लिस्ट जारी
कांग्रेस की नई लिस्ट के जरिए 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. साथ ही पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में MP PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, सासंद दिग्विजय सिंह समेत 25 नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके अलावा राज्यसभा सासंद अशोक सिंह एमपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. पहली लिस्ट में छूटे नकुलनाथ को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन
MP कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन कर लिया गया है. 25 सदस्यीय कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, MP PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, पूर्व CM दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुलनाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोत, प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार के नाम शामलि हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में मची अंतर्कलह! PCC चीफ पर भड़क उठे दिग्गज , इस बड़े नेता ने छोड़ा ‘हाथ’
किसे मिली क्या जिम्मेदारी
नई लिस्ट में अनुशासन समिति की घोषणा भी की गई है. अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया, जबकि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड IAS अजीता वाजपेई, शेख अलीम और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा परिसीमन समिति का गठन भी किया गया है, जिसका चेयरमैन राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को बनाया गया है. इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और वीके बाथम सदस्य बनाए गए हैं.