MP News: प्रदेश में दिखे दिवाली के अलग-अलग रंग; जबलपुर में 51 हजार दीयों से घाट रोशन, बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार
MP News: पूरे प्रदेश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ अलग-अलग रंगों के साथ मनाया जा रहा है. जबलपुर में नर्मदा के घाट पर 51 हजार दीये जलाकर नया रिकॉर्ड मनाया गया. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया.
जबलपुर: गौरीघाट पर 51 हजार दीये के साथ मनाई दिवाली
30 अक्टूबर की शाम को नर्मदा के गौरी घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. देवी नर्मदा की आरती की गई. इसके बाद 51 हजार दीये जलाकर घाट को रोशन किया गया. इसके साथ ही जोरदार आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन भी किया गया.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- प्रदेश के हर घर-आंगन संपन्नता से भर जाएं
उज्जैन: बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया
दिवाली पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. दिवाली के मौके पर बाबा के गर्म पानी से स्नान करवाया गया. सुबह 4 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई. भगवान शिव को उबटन लगाकर उन्हें सुगंधित द्रव्य अर्पित किया गया. इसके अलावा बाबा को तरह-तरह के पकवान अर्पित किए गए. बाबा के दरबार में फुलझड़ी जलाकर दिवाली मनाई गई.
भोपाल: करुणाधाम में मनाई गई दिवाली
शहर के करुणाधाम मंदिर में धूमधाम से दिवाली मनाई गई. महालक्ष्नी मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. देवी लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया. भोग लगाए गए. महाआरती का आयोजन भी किया गया