MP News: ग्वालियर में संघ का अहम कार्यक्रम, मोहन भागवत ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि दी; सीएम भी हो सकते हैं शामिल
MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोहन भागवत इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं. वे यहां संघ के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ग्वालियर में संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग की बैठक
संघ की संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग की बैठक हो रही है. ये बैठक 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी. इस बैठक में देश भर से आए प्रचारक शामिल हुए हैं. इसी कार्यक्रम में भाग लेने मोहन भागवत ग्वालियर आए हैं. ये कार्यक्रम 4 नवंबर तक चलेगा. इसमें 31 संगठनों के 554 प्रचारक भाग ले रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा इस प्रशिक्षण वर्ग की बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत संघ के सभी सहसरकार्यवाह भाग ले रहे हैं. संघ प्रमुख ने दिवाली ग्वालियर में ही मनाई.
ये भी पढ़ें: MP के 69वें स्थापना दिवस का जश्न, CM मोहन यादव ने किया थीम सॉन्ग ‘मोह लिया रे’ लॉन्च, अंकित तिवारी ने बनाई शाम
सीएम कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं
सीएम डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम गोवर्धन पूजा करेंगे. इसके अलावा सीएम संघ के इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के केदारपुर के सरस्वती स्कूल में आयोजित किया जा रहा है.
जबलपुर भी जाएंगे संघ प्रमुख
ग्वालियर के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संघ प्रमुख जबलपुर जाएंगे. शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा चित्रकूट भी जा सकते हैं.
संघ के विभाग संघचालक प्रह्लाद सबनानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’ RSS की 5 दिवसीय अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का आज ग्वालियर में चौथा दिन है. आज सत्र की शुरुआत से पहले यहां मोहन भागवत ने पुष्पांजलि देकर रानी लक्ष्मीबाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी है.’