MP News: भोपाल में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा पर्व; सीएम ने की पूजा, बोले- कोरोना में गाय की वजह से बची जान, गोकशी पर होगी 7 साल की जेल

MP News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना में लोगों की जान इसलिए बची क्योंकि उनके घर में गोवंश थे. घर में गाय का घी बनता था. हवन पूजन होता था. इस कारण कोरोना में उनकी जान बच गई
CM performed Govardhan Puja in Bhopal

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रवींद्र भवन में गोवर्धन पूजा की

MP News: आज प्रदेश भर में गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. इसमें सीएम डॉ मोहन यादव ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने गोबर से बने गोवर्धन की पूजा की. इस दौरान साधु-संत मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद अलोक शर्मा, मंत्री लखन पटेल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे.

गोवंश के कारण कोरोना से जान बची- सीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना में लोगों की जान इसलिए बची क्योंकि उनके घर में गोवंश थे. घर में गाय का घी बनता था. हवन पूजन होता था. इस कारण कोरोना में उनकी जान बच गई. सीएम ने आगे कहा, किसानों की दिवाली तो गोवर्धन पूजा का साथ ही मनती है. भगवान श्री कृष्ण ने गाय के साथ जो जीवन गुजारा इसलिए गांव की संस्कृति यही है की मोर मुकुट लगा कर एक संदेश देते हैं.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में संघ का अहम कार्यक्रम, मोहन भागवत ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि दी; सीएम भी हो सकते हैं शामिल

देसी नस्ल सर्वश्रेष्ठ होती है – सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गोवर्धन पूजा अलग-अलग प्रकार से मनाई जाती है. गो माता ही मां के समान लालन-पालन करती है, वो सृष्टि की जननी हैं. गो माता अमेरिका में हो या कहीं लेकिन देसी नस्ल की गौ माता सबसे श्रेष्ठ है.

हर नगरीय निकाय में खुलेगी गोशाला

सीएम ने आगे कहा, ‘हर नगरीय निकाय में गोशाला खोली जाएंगी. 5 हजार से 10 हजार क्षमता वाली गोशाला खोली जाएगी. गाय अब कांजी हाउस में नहीं रहेंगी. कांजी हाउस जेल है. हमारी गाय माता कांजी हाउस में नहीं रहेगी
एमपी में गो एम्बुलेंस चल रही है. गोकशी के मामले पर सीएम बोले गौकशी मामले में 7 साल की सजा होगी. गोपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे. 20 रुपये प्रति गाय मिलने वाला अनुदान 40 रुपये प्रति गाय किया गया है.

सीएम हाउस में की गोवर्धन पूजा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीएम हाउस में गोवर्धन पूजा की. सीएम ने गोबर से बने गोवर्धन की पूरे विधि-विधान से पूजा की. पुड़ी और खीर का भोग भी लगाया. मुख्यमंत्री निवास में स्थित गोशाला में सीएम ने पूजा की. इसके अलावा गाय की पूजा करके उन्हें भोग खिलाया.

 

ज़रूर पढ़ें