ये है न फटने और न गलने वाला PVC Aadhaar Card, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

आप केवल 50 रुपये खर्च करके आधार का एक नया, क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड मंगवा सकते हैं. यह कार्ड न केवल आकर्षक है, बल्कि टिकाऊ भी है, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.
PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card: आज के दौर में आधार कार्ड हर सरकारी कामकाज का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है. बैंक में खाता खुलवाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, या बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया, हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है. यही कारण है कि आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. हालांकि, कई बार आधार कार्ड का पेपर प्रिंट गलती से गुम या खराब हो सकता है, जिससे लोगों को असुविधा होती है.

अब आप केवल 50 रुपये खर्च करके आधार का एक नया, क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड मंगवा सकते हैं. यह कार्ड न केवल आकर्षक है, बल्कि टिकाऊ भी है, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

15 दिन में होगा डिलिवर

PVC Aadhaar Card ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों में आपके पते पर पहुंच जाएगा. PVC Aadhaar Card में कई अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. इसमें होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image, और माइक्रोटेक्स्ट जैसी सिक्योरिटी शामिल हैं. साथ ही, कार्ड को वेरिफाई करने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे कार्ड की प्रमाणिकता आसानी से जांची जा सकती है.

कैसे करें PVC Aadhaar Card का ऑर्डर?

PVC Aadhaar Card बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है. इसे आप घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1. UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं.
2. My Aadhaar सेक्शन में “Order Aadhaar PVC Card” पर क्लिक करें.
3. 12 अंकों का आधार नंबर, 16 अंकों की वर्चुअल आईडी, या 28 अंकों की ईआईडी दर्ज करें.
4. सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सब्मिट करें.
6. स्क्रीन पर PVC आधार कार्ड की प्रिव्यू कॉपी दिखाई देगी. सारी डिटेल्स को वेरिफाई करें और ऑर्डर प्लेस करें.
7. भुगतान के लिए UPI, नेट बैंकिंग, या डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 50 रुपये का भुगतान करें.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

ज़रूर पढ़ें