CG News: 5 नवंबर से बस्तर में होगी ओलंपिक की शुरुआत, 37 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत 1 से 15 नवंबर तक विकासखंड स्तर, 20 से 25 नवंबर तक जिला स्तर और 26 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत 1 से 15 नवंबर तक विकासखंड स्तर, 20 से 25 नवंबर तक जिला स्तर और 26 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

बस्तर जिले में कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में 5 नवंबर से विकासखंड स्तरीय आयोजन का पहला चरण क्लस्टर स्तर पर शुरू होगा जो 15 नवंबर तक चलेगा. जिला स्तर का आयोजन 21 से 25 नवंबर के बीच जगदलपुर में होगा. संभाग स्तर की तारीख राज्य स्तर से नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में तय की जाएगी. 5 नवंबर से विभिन्न विकासखंडों में क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें दरभा विकासखंड में 5-9 नवंबर तक अलग-अलग जगहों पर खेल होंगे. बास्तानार विकासखंड में 5-6 नवंबर को और लोहड़ीगुड़ा विकासखंड में 6-7 नवंबर को प्रतियोगिताएं होंगी. बकावण्ड विकासखंड में 6-7 नवंबर को वही तोकापाल विकासखंड में 7-8 नवंबर को और बस्तर विकासखंड में 8-12 नवंबर के बीच अलग-अलग स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा जगदलपुर विकासखंड में 9 नवंबर को नगरनार और अन्य स्थानों पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. कुल मिलाकर बस्तर जिले में 37 हजार खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे है. राज्य सरकार इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है.

ज़रूर पढ़ें