OMG! पिज्जा लवर्स हो जाएं सावधान! हैरान करने वाले फोटो-वीडियो आए सामने
MP News: अगर आप की भी पिज्जा के शौकीन हैं और घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर पिज्जा खाने की आत है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपके पिज्जा में भी रेंगते हुए कीड़े निकल सकते हैं. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से ऐसा ही हैरान करने वाले फोटो-वीडियो सामने आए हैं. यहां पिज्जा खाने के एक शौकीन ने अपने लिए ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया. जैसे ही डिलीवरी हुई तो शख्स ने बड़े शौक से खाने के लिए पिज्जा का बॉक्स खोला. बॉक्स खोलते ही वह दंग रह गया क्योंकि पिज्जा के ऊपर कीड़े रेंग रहे थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी शख्स ने शेयर की है.
पिज्जा में रेंगते हुए मिले कीड़े
मामला शहडोल जिले इतवारी मोहल्ला का है. यहां रहने वाले रोहन बर्मन ने बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित ‘डिलाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट’ से एक पिज्जा ऑर्डर किया था. घर आते ही जैसे ही पिज्जा का डिब्बा खोला तो रोहन के होश उड़ गए. ऑर्डर किए हुए पिज्जा में एक कीड़ा दिखा. इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था. ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे.
मन में समाया डर
पिज्जा में कीड़ा मिलने के बाद से रोहन के मन में पिज्जा को लेकर एक डर-सा बैठ गया है. रोहन ने बताया कि डिब्बे और स्लाइस में जिस तरह कीड़े रेंगते मिले, उसे देखकर वह अंदर तक सिहर गया. उन्होंने कहा- ‘अगर डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद वह पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता.’ रोहन ने लोगों से अपील की है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
फोटो-वीडियो आए सामने
रोहन ने कीड़े रेंगते हुए पिज्जा का फोटो-वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बाद खाद्य विभाग ने एक्शन लेने की बात कही है.
‘फंसाने की साजिश’
इस मामले पर डिलाइ कॉफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि उनको फंसाने की साजिश की जा रही है. पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है. वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी CMHO डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.