MP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिल देने वाली शिवरंजनी की जान को खतरा, पंडोखर सरकार की पर्ची में दावा, जानें पूरा मामला

MP News: प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चर्चाओं में रहीं मशहूर भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पंडोखर सरकार के दरबार में शिवरंजनी का पर्चा बना, जिसमें उन पर प्राण घातक हमला होने की बात सामने आई है. जानें पूरा मामला-
mp news

शिवरंजनी की जान को खतरा

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उनके चर्चा में होने की वजह उनकी जान को खतरा होना है. शिवरंजनी पर अगले साल फरवरी के महीने में प्राणघात हमला होने की बात सामने आई है. यह खुलासा पंडोखर सरकार के दरबार में जब उनकी पर्ची बनी तब हुआ.

शिवरंजनी तिवारी पर मंडरा रहा जान का खतरा

भजन गायिका शिवरंजनी तिवारी पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची. यहां उनका पर्चा बनाया गया, जिसमें बताया गया है कि 15 जनवरी 2025 से 27 फरवरी के बीच माघ मेले के दौरान किसी भी दिन उन पर प्राणघातक हमला हो सकता है. पर्चे में लिखा गया है- ‘माघ मेले में कोई साधक, गुंडा या चमचा शिवरंजनी पर हमला कर सकता है.’ ऐसे में शिवरंजनी की चिंता बढ़ गई है.

कौन है शिवरंजनी तिवारी?

शिवरंजनी तिवारी भजन गायिका और MBBS की छात्रा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवरंजनी तिवारी के पिता पंडित बैजनाथ तिवारी अपनी बेटे के भजन कार्यक्रमों में उनकी मदद करते हैं. वहीं, उनकी माता कैंसर दवाओं की विशेषज्ञ हैं. शिवरंजनी का पैतृक गांव सिवनी हैं, लेकिन उनका रिवार पिछले 25 सालों से हरिद्वार में रहता है.

ये भी पढ़ें- MP के इस शहर में रोड पर दौड़ रही एक ही नंबर की कई बसें! जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे यात्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिल दे बैठी थीं शिवरंजनी तिवारी

शिवरंजनी उस समय सुर्खियों में आईं जब वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिल दे बैठी थीं. वह धीरेंद्र शास्त्री को अपना ‘प्राणनाथ’ मानती थीं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से शादी के लिए उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए जल कलश यात्रा निकाली थी, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गई थीं.

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग, MPPSC में महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण, नर्मदापुरम में अगली इन्वेस्टर्स समिट

कौन हैं पंडोखर सरकार?

मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर तहसील में पंडोखर नाम का गांव है. जिला मुख्यालय से करीब 51 KM दूर इस गांव में हनुमान जी का मंदिर, जो पंडोखर धाम के नाम से मशहूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1992 से पंडोखर धाम की गद्दी पर पंडोखर सरकार विराजमान हैं, जो दिव्य दरबार लगाते हैं और बागेश्वर महाराज की तरह पर्ची लिखकर आपकी समस्याओं को बताते हैं.

ज़रूर पढ़ें