MP News: भोपाल में जमीन के रेट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव होल्ड; आलोक शर्मा ने वित्त मंत्री से की मुलाकात
MP News: भोपाल की 200 से ज्यादा लोकेशंस पर बढ़ने वाले दाम के प्रस्ताव को होल्ड कर दिया गया है. इन लोकेशंस पर 5 से 200 फीसदी तक रेट बढ़ने वाले थे. बुधवार को भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद आदेश जारी करते हुए कलेक्टर के प्रस्ताव को होल्ड कर दिया गया है. प्रस्ताव को लेकर सांसद ने वित्त मंत्री से लिखित शिकायत की थी. क्रेडाई के सदस्य भी वित्त मंत्री से मिले.
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री @JagdishDevdaBJP जी से भेंट कर भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन के अंतर्गत जमीनों के प्रस्तावित मूल्य वृद्धि को जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर लागू करने का आग्रह किया।#AlokSharma #MpBhopal #Bhopal #Guideline pic.twitter.com/NMnXsMpibQ
— Alok Sharma (@Alok_SharmaBJP) November 6, 2024
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सांसद आलोक शर्मा ने पोस्ट करके दी जानकारी लिखा, ‘मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी से भेंट कर भोपाल में कलेक्टर गाइडलाइन के अंतर्गत जमीनों के प्रस्तावित मूल्य वृद्धि को जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर लागू करने का आग्रह किया. माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा उपरांत ही नई गाइडलाइन लागू करने का आश्वासन दिया है.’
प्रस्ताव पर विवाद क्यों है?
भोपाल कलेक्टर ने जमीन के रेट में वृद्धि का प्रस्ताव लाया था. शहर की 240 लोकेशंस पर रेट बढ़ने वाले थे. बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने 40 लोकेशंस पर कीमतों की वृद्धि का विरोध जताया था. बाद में 40 लोकेशंस को हटा दी गई थी. इसी को लेकर विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ें: वन अधिकार और PESA कानून के लिए टास्क फोर्स का गठन, CM मोहन यादव करेंगे अध्यक्षता
4 नवंबर को कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जमीन के रेट में वृद्धि को लेकर नई गाइडलाइन को हरी झंडी दी थी. भोपाल में 243 लोकेशंस पर जमीन के भाव 5 से 200 फीसदी तक बढ़ाने प्रस्तावित किया गया था. शहर की 6 से ज्यादा लोकेशन पर जमीनों के रेट में 100 से 200 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव था.
भोपाल की इन लोकेशन में दाम बढ़ाने का प्रस्ताव था
कोलार, गोल गांव, गोलजोड़, थुआंखेड़ा, कजलीखेड़ा, भानपुर, अयोध्या बायपास, सलैया, नर्मदापुरा रोड, मिसरोद, गुलमोहर, आकृति ईको सिटी कोकता बायपास-बगरोदा, बैरागढ़ स्टेशन, मिनाल, वैशाली नगर समेत कई अन्य इलाकों में भी रेट बढ़ने की संभावना है.