MP News: शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में किया चुनाव प्रचार; कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया

MP News: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस ने महिलाओं के खाते में कभी पैसे नहीं भेजे. कांग्रेस ने एक ढेला भी नहीं दिया. कांग्रेसी केवल बातें करते रहे. भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा किया और लखपति दीदी बनाकर दिखाऊंगा
Shivraj Singh Chauhan campaigned in favor of BJP candidate Ramniwas Rawat in Vijaypur

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर में चुनाव प्रचार किया

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विजयपुर दौरे पर थे. केंद्रीय मंत्री ने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रचार किया. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘विजयपुर की बहनों हमारा संकल्प है. हर बहन की आमदनी, हर महीने कम से कम 10 हजार रुपये होनी चाहिए. घर का काम करते हुए. साल में एक लाख रुपये से ज्यादा. हमारा प्रयास है कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को लखपति दीदी बनाना.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने महिलाओं के खाते में कभी पैसे नहीं भेजे. कांग्रेस ने एक ढेला भी नहीं दिया. कांग्रेसी केवल बातें करते रहे. भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा किया और लखपति दीदी बनाकर दिखाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करके दिखाऊंगा. हम बहनों का दुख-दर्द दूर करने के लिए राजनीति कर रहे हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए राजनीति करनी है. नौजवानों के भविष्य को बढ़ाने के लिए राजनीति करनी है.’

ये भी पढ़ें: भोपाल में जमीन के रेट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव होल्ड; आलोक शर्मा ने वित्त मंत्री से की मुलाकात

विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं रामनिवास रावत

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत पर भरोसा जताया है. इसी कारण विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इससे पहले रामनिवास रावत कांग्रेस से विजयपुर के विधायक थे. फिलहाल रावत मोहन सरकार में वन मंत्री के पद पर हैं. कांग्रेस ने रामनिवास रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा को उतारा.

त्योहार के साथ जनता के बीच बीजेपी-कांग्रेस नेता

जहां एक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दीपावली का त्योहार मनाया था. पटवारी ने आदिवासी भाई-बहनों के साथ त्योहार मनाया था. वहीं दूसरी ओर सीएम डॉ मोहन यादव ने भाईदूज के दिन गोरस में पर्व मनाया था.

ज़रूर पढ़ें