MP News: ब्रेन में सूजन,कम दिखना… कोर्ट के समन के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं प्रज्ञा ठाकुर, कहा- जिंदा रही तो…

MP News: भोपाल से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत खराब है. वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. अपने स्वास्थ्य के बारे में खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाएंगी.
mp news

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अस्पताल में भर्ती हैं. मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को हाल ही कोर्ट से समन जारी हुआ था.  अपने स्वास्थ्य के बारे में खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला है. साथ ही कहा- ‘जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी.’

ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना…

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनका सूजा हुआ चेहरा नजर आ रहा है. अपनी फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ ATS कस्टडी तक ही नहीं मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गए. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना, बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन. एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी.

कोर्ट से समन जारी होने के बाद अस्पताल में भर्ती

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने उन्हें जमानती वारंट किया है, जबकि कोर्ट उन्हें बार-बार मामले की सुनवाई के लिए बुला रही है. कोर्ट का कहना है कि मामले की फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का कोर्ट में होना जरूरी है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले भी अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं.

ये भी पढ़ें-  सीएम मोहन यादव ने छठ पर्व की दी बधाई, बोले- हमारी सनातन संस्कृति इसी प्रकार आगे बढ़े

बता दें कि इस मामले को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकील जेपी मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस कारण प्रज्ञा ठाकुर को कोर्ट में सुनवाई से छूट दी जाए. लेकिन कोर्ट ने इससे इंकार करते हुए समन जारी किया.

ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचा

ज़रूर पढ़ें