Kanker News: स्वास्थ्य सुविधा कहां है? ना नर्स, ना डॉक्टर; भगवान भरोसे अस्पताल में मरीज

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में सुविधाओं का बुरा हाल है. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्टॉफों की कमी से लोगों को सही इलाज नही मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला कांकेर के सुदूर अंचल कोयलीबेड़ा से आया है.
CG News

फाइल इमेज

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में सुविधाओं का बुरा हाल है. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और स्टॉफों की कमी से लोगों को सही इलाज नही मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला कांकेर के सुदूर अंचल कोयलीबेड़ा से आया है. जहां कोयलीबेड़ा अंचल के पानीडोबीर गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि मलेरिया से उपस्वास्थ्य केंद्र पानीडोबीर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से एक ही दिन में दो सगी बहनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि इलाज के लिए 20 किमी दूर नदी पार करके जाना पड़ता है.

इलाज के लिए 20 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर लोग

200 किमी. से चलकर ग्रामीण कांकेर कलेक्टर से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि पानीडोबीर में उपस्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ हमेशा अनुपस्थित रहते है. स्टाफ के नही होने के कारण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए 20 किमी की दूरी तय कर कोयलीबेड़ा ले जाना पड़ता है. आए दिन मलेरिया-बुखार की शिकायत आते रहती है.

ये भी पढ़ें- राजधानी में गूंजे गुरु नानक के जयकारे, 555वें प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

सुविधाओं के अभाव में एक दिन में दो बच्चों की हुई मौत

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले हेटाड़कसा गांव के एक ही परिवार के रमेश बुई की 2 और 3 साल की दो बेटियों की एक ही दिन मलेरिया से मौत हो गई है. अगर पानीडोबीर उप स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन स्टाफ उपस्थित रहते तो ये घटना नही होता. कोयलीबेड़ा के पानीडोबीर में नाम मात्र का उपस्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र के लोगों को अच्छे से इलाज नहीं मिल पा रहा है. बच्चों की मलेरिया बुखार से मौत हो रही है. उपस्वास्थ्य केंद्र में हमेशा स्टाफ की कमी रहती है.

ज़रूर पढ़ें