MP News: सचिन पायलट ने बीजेपी पर किया पलटवार; बंटोगे तो कटोगे बयान पर बोले- कांग्रेस कहती है पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे
MP News: कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पायलट विजयपुर और बुधनी में चुनाव प्रचार करेंगे. राजधानी भोपाल पहुंचकर पायलट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की. बीजेपी पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, ‘2024 में बीजेपी का घमंड टूट गया.’
पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे- सचिन पायलट
बंटोगे तो कटोगे के बयान का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा, ‘मुझे बड़ा अफसोस होता है कि बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग हल्की भाषा का प्रयोग करते हैं. लोकसभा चुनाव के समय कहा गया था कि कांग्रेस का राज आ गया तो बहनों के मंगलसूत्र छीन लिए जाएंगे. आपकी भैंस चोरी कर ली जाएगी ऐसे बयान दिए जा रहे थे. अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बयान दे रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. इस पर हम सब कांग्रेसी मिलकर सकारात्मक नारा देना चाहते हैं. हम कहते हैं कि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे. नौजवानों को इस प्रकार के संस्कार देना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रॉपर्टी के लिए नई गाइडलाइन जारी; साल में दूसरी बार बढ़े दाम, 580 लोकेशंस पर बढ़ेंगे दाम
शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा क्यों लिया- पायलट
लाड़ली बहना योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा, लाडली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा क्यों लिया. इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूर क्यों जाना पड़ा. पायलट ने फ्रीबीज पर बयान देते हुए कहा, फ्रीबीज को बीजेपी अलग तरीके से परिभाषित करती है. यदि बीजेपी करे तो सब ठीक है वहीं कांग्रेस करें तो रेवड़ी है.
‘दोनों विधानसभा सीट जीतेगी कांग्रेस’
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव होने वाले हैं. सचिन पायलट ने कहा, झारखंड में इंडिया गठबंधन (INDI ALLIANCE) की सरकार बनेगी. एमपी की दोनों विधानसभा सीट में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.