MP News: महंगा हुआ नेशनल पार्क में घूमना, जानें अब वन विहार में जानें के लिए देने होंगे कितने पैसे
MP News: वन विहार घूमने वालों को अब अंदर जाने के लिए टिकट के ज्यादा पैसे देने होंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने यहां एंट्री के लिए नई रेट लागू कर दिए हैं, जिसके बाद भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में घूमना महंगा हो गया है. नए रेट 7 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं. जानिए क्या है नई रेट लिस्ट-
वन विहार में घूमना हुआ महंगा
टाइगर, शेर, तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण, बारहसिंघा सहित 1600 से ज्यादा जानवरों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी रोजाना भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क पहुंचते हैं. अब तक यहां एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपए की टिकट थी, जिसे बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है. इसे अलावा कार, जीप या जिप्सी, मिनी बस और बड़ी बस से घूमने वाली टिकट के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं.
प्रदेश सरकार ने बढ़ाए रेट
मध्य प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा भोपाल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री के लिए टिकट प्राइस में इजाफा किया गया है. जानें अब कितनी कीमत चुकानी होगी-
- पैदल भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति अब 25 रुपए देने होंगे.
- इसके अलावा स्वयं की साइकल से 30 रुपए, उद्यान की साइकिल से 40 रुपए,
- दोपहिया मोटर वाहन पर 2 व्यक्ति के लिए 80 रुपए
- ऑटो-रिक्शा चालक सहित अधिकतम 4 व्यक्ति के लिए 120 रुपए,
- हल्के 4 पहिया वाहन अधिकतम 5 व्यक्ति 300 रुपए,
- हल्के 4 पहिया वाहन में 5 व्यक्ति से अधिक क्षमता के लिए 500 रुपए
- मिनी बस अधिकतम 20 व्यक्ति 1100 रुपए
- बस 20 से अधिक व्यक्ति 2200 रुपए
- गोल्फ कॉर्ट से भ्रमण (प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त) प्रति व्यक्ति 60 रुपए
- 5 साल से अधिक 12 साल तक की आयु के बच्चे के लिए 40 रुपए
- 5 साल तक की आयु के बच्चे के लिए नि:शुल्क
- पूरी गोल्फ कॉर्ट अधिकतम 6 व्यक्ति के लिए 400 रुपए और प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 100 रुपए
- 5 साल से अधिक 12 साल तक की आयु के बच्चे के लिए 30 रुपए
- 5 साल तक की आयु के बच्चे नि:शुल्क और संपूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति) के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में बड़ा बवाल, मंदिर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध में जुटे लोग
लागू हुए नए रेट
वन विहार में एंट्री के लिए नए रेट 7 नवंबर से लागू हो गए हैं. भोपाल के साथ-साथ नए रेट प्रदेश के सभी नेशनल पार्क में लागू हुए हैं.