MP News: सीएम मोहन यादव की झारखंड में बैक-टू-बैक रैली, गढ़वा और चतरा में करेंगे सभा

MP News: मुख्यमंत्री झारखंड के दो जिलों की दो विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम की पहली सभा गढ़वा के रामकंडा के हाईस्कूल मैदान में होगी. दूसरी सभा गढ़वा के चीनिया बाजार में आयोजित की जाएगी. वहीं तीसरी आमसभा चतरा जिले के सिमरिया के मेलाटांड में होगी
cm mohan

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: झारखंड में दो चरण चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा. इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार और चुनावी रैलियों का शोर थम जाएगा. सारी राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश की है. बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव लगातार झारखंड के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री झारखंड दौरे पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री झारखंड के दो जिलों की दो विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम की पहली सभा गढ़वा के रामकंडा के हाईस्कूल मैदान में होगी. दूसरी सभा गढ़वा के चीनिया बाजार में आयोजित की जाएगी. वहीं तीसरी आमसभा चतरा जिले के सिमरिया के मेलाटांड में होगी.

‘अलीबाबा और इसके 40 चोर जेल जाएंगे’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 10 नवंबर को झारखंड के दुमका और देवघर में थे. सीएम ने झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी भी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास; सबका विश्वास, सबका प्रयास. जब हम सब मिलकर इकट्ठे रहेंगे तो हम सब मिल कर इकठ्ठे रहेंगे तो ये अली बाबा और इसके 40 चोर सब जेल जाएंगे. कोई छोड़ने वाला नहीं है. इस बार का चुनाव हमारा और आपका है.’

ये भी पढ़ें: झारखंड के देवघर में सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बोले- अलीबाबा और इसके 40 चोर जेल जाएंगे

पहले भी झारखंड में चुनाव प्रचार कर चुके हैं मुख्यमंत्री

29 अप्रैल 2024: आमचुनाव के लिए झारखंड की राजधानी रांची में चुनाव प्रचार किया था

16 मई 2024: लोकसभा चुनाव के समय सीएम ने हजारीबाग और कोडरमा में रैली की थी.

23 सितंबर 2024: विधानसभा चुनाव के लिए गिरीडीह जिले की गांडेय और हजारीबाग जिले की बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन रैली की थी.

30 सितंबर 2024: झारखंड के दुमका में बीजेपी के लिए ‘परिवर्तन रैली’ में शामिल हुए थे.

28 अक्टूबर 2024: गोड्डा जिले के महगामा और पौड़ेयाहाट विधानसभा में जनसभा की थी

10 नवंबर 2024: दुमका और देवघर में रैलियों को संबोधित किया

झारखंड में दो चरणों में हैं विधानसभा चुनाव

झारखंड में 81 विधानसभा सीट हैं. इस बार झाखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इस चरण में 43 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसमें 38 सीटों के लिए मतदान होंगे. 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें