राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में AQI 400 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर लोग
Delhi Pollution:
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का सिसिला जारी है. राष्ट्रिय राजधानी में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है. बीते कई दिनों से दिल्ली का AQI 300 से 400 के बीच ही मापी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों का AQI 400 के पार चला गया है. जिस कारण दिल्ली के लोगों को जहरीली सांस लेनी पड़ रही है.
#WATCH | Delhi: The Air Quality Index (AQI) in the Anand Vihar area dips into the ‘Severe’ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/aCUbCcizDC
— ANI (@ANI) November 12, 2024
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार है तो कई इलाकों में 350 के पार है. वाजीपुर में सुबह 8 बजे AQI 421 मापा गया. वहीं जहांगीरपुरी में AQI 417, रोहिणी में AQI 415, मुंडका में AQI 404 और आनंद विहार में AQI 403 मापा गया.
वहीं दिल्ली के पंजाबी बाग में AQI 379, लोधी रोड में AQI 313, ध्यानचंद स्टेडियम में AQI 352, मंदिर मार्ग में AQI 335, द्वारका में AQI 367, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में AQI 342, इहबास में AQI 304 और आईटीओ में AQI 348 मापा गया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप के नए NSA माइक वाल्ट्ज ? इंडिया कॉकस हेड और चीन के कट्टर आलोचक
दृश्यता में आ रही गिरावट
राजधानी दिल्ली में हवा की दिशा व गति बदलने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. सोमवार को दिल्ली में AQI 352 दर्ज किया गया था. जोकि बेहद खराब है. दिल्ली में दिनभर स्मॉग की चादर छाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है. सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह सात बजे दृश्यता 700 मीटर रिकॉर्ड की गई.