Gwalior News: बदमाशों से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स का आतंक! 24 घंटे में 316 लोग पहुंचे अस्पताल
Gwalior News: गोलियों की तड़तड़ाहट और बदमाशों के आतंक के लिए मशहूर ग्वालियर में अब नया आतंक मंडरा रहा है. इन दिनों शहर में लोग बदमाशों के कारण नहीं बल्कि स्ट्रीट्स डॉग्स के डर के कारण बाहर नहीं निकल रहे हैं. शहर की सड़कों पर आवारा कुत्ते इतने ज्यादा हो गए हैं कि मात्र 24 घंटे में 316 लोगों को अपना शिकार बना लिया.
24 घंटे में 316 लोगों पर हमला
ग्वालियर में अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. शहर में बीते 24 घंटे में 316 लोगों को स्ट्रीट डॉग्स ने काटा. आवारा कुत्ते के बढ़ते आतंक के कारण लोगों में डर समा गया है. बड़े खुद तो बाहर निकलने से डर ही रहे हैं. अपने बच्चों को भी अकेले भेजने में संकोच कर रहे हैं.
डॉग बाइट के मरीजों की संख्या
सोमवार को बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग अस्पताल में डॉग बाइट के मरीज रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे. इनमें-
- जयारोग्य अस्पताल में 129 डॉग बाइट के मरीज पहुंचे
- मुरार जिला अस्पताल में 116 डॉग बाइट के मरीज पहुंचे
- हजीर सिविल अस्पताल में 81 डॉग बाइट के मरीज पहुंचे
कुत्ते के काटने पर करें ये काम
जानकारों के मुताबिक कुत्ते के काटने के बाद रेबीज के लक्षण दिखने में 2 सप्ताह से 4 महीने तक का समय लग सकता है. ऐसे में जब कभी भी आपको कुत्ता काटे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा कुत्ते के काटने के तुरंत बाद घाव को साबुन और पानी से साफ करें और डॉक्टर के पास जाएं. साथ ही कोशिश करें कि 24 घंटे के अंदर आपको पहला वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लग जाए.
बता दें कि दिनोंदिन शहर में डॉग बाइट के केस बढ़ रहे हैं. निगम प्रशासन भले ही लाख दावे करे लेकिन जब इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आते हैं तो सभी दावों की पोल खुल जाती है.
नोट- यहां दी गई जानकारी आपको जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं और उनसे परामर्श लें