MP बोर्ड का नया नियम; 10वीं में बेसिक मैथ्स तो 11वीं में देनी होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी

MP News: नोटिफिकेशन में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में बेसिक गणित चुनने वाले और 11वीं में गणित की पढ़ाई जारी रखने के वाले छात्रों को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देना होगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल देना ही नहीं होगा बल्कि उसे पास भी करना होगा
mp board exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (फाइल फोटो )

MP News: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा अगले साल फरवरी के महीने में शुरू होंगी. मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी. इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना गणित विषय को लेकर है. जो छात्र 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स (गणित) लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए ये नोटिफिकेशन जारी की गई है.

11 वीं कक्षा में पास करना होगा सप्लीमेंट्री परीक्षा

नोटिफिकेशन में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में बेसिक गणित चुनने वाले और 11वीं में गणित की पढ़ाई जारी रखने के वाले छात्रों को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देना होगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल देना ही नहीं होगा बल्कि उसे पास भी करना होगा. इसके साथ ही 11वीं कक्षा में बेसिक गणित के स्थान पर स्टैंडर्ड गणित को चुनना होगा. छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं में और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स को चुनने का विकल्प होगा.

ये भी पढ़ें: भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला खादी मॉल, 6 महीने में बनकर होगा तैयार

बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में जो छात्र 10वीं में बेसिक गणित चुनते हैं और 11 वीं गणित से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए सप्लीमेंट्री की परीक्षा देनी होगी.

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस नीति के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और लोक शिक्षण आयुक्त को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. पूरक परीक्षा उन लोगों के लिए एक अवसर प्रदान करेगी जिन्हें मानक गणित में दक्षता प्रदर्शित करने की आवश्यकता है.

आगामी बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली हैं. इस साल लगभग 9.43 लाख छात्रों के 10वीं कक्षा की परीक्षा देने की उम्मीद है. वहीं लगभग 7 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा देंगे.

ज़रूर पढ़ें