सड़क पर पड़े दो सिर, गाड़ी में फंसे शव…देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

नई इनोवा कार बिल्कुल खत्म हो गई है. वहीं दूसरी ओर, इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए FIR दर्ज नहीं हो पाई है.
Dehradun Road Accident

Dehradun Road Accident

Dehradun Road Accident: सड़क पर पड़े दो सिर, लाशें और गाड़ी की हालत, गाड़ी में फंसे शव, हादसे की भयावहता को बयां कर कर रहे थे. लोग इन शवों को देख कर अफसोस करते हुए यही कह रहे थे कि भगवान ऐसी मौत किसी को न दे. किसके बच्चे होंगे ये सब, जो इतनी दर्दनाक मौत मरे. इनके घरवालों पर क्या गुजरेगी, इनकी ऐसी हालत देख कर. देहरादून में हुए दर्दनाक हादसे ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है.

उत्तराखंड के देहरादून शहर में ONGC चौक रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक से टकराकर इनोवा कार पेड़ से भिड़ गई. हादसे में कार सवार 6 नौजवान मारे गए, जिनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं, लेकिन यह हादसा सुर्खियों में इसलिए है, क्योंकि हादसे में मरने वालों की लाशें बुरी हालत में मिली थीं. 2 मृतकों का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया था. कार के पुर्जे-पुर्जे तक निकलकर सड़क पर बिखर गए थे.

CCTV फुटेज वायरल

नई इनोवा कार बिल्कुल खत्म हो गई है. वहीं दूसरी ओर, इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए FIR दर्ज नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे में ड्राइवर की कोई गलती नहीं है. इस बीच हादसे में मारे गए लोगों का एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. ऐसे में पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर हादसे का जिम्मेदार कौन है? 6 नौजवानों की मौत का जिम्मेदार किसे माना जाए?

यह भी पढ़ें: ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को लेकर फडणवीस ने अजित पवार को दिया करारा जवाब, बोले- खुद को सेक्युलर तो बताते हैं, लेकिन…

दून पुलिस ने की अपील

एक साथ घूम कर कार में आ रहे इन युवक-युवतियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है. रफ्तार का रोमांच भी इस कदर था कि ट्रक को ओवरटेक करते समय भी स्पीड कम नहीं की और यही रफ्तार इन सबकी मौत का कारण बन गई.

इस हादसे की भयावहता को देख कर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा है कि युवा देश का उज्जवल भविष्य हैं. इनका असमय इस प्रकार के हादसों में चला जाना सबके लिए बेहद दुखद है. हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग होना प्रतीत हो रहा है. दून पुलिस की सभी युवाओं से अपील है कि जोश में वाहन को तेज गति से न चलायें, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है.

ज़रूर पढ़ें