महाराष्ट्र में ट्रक से मिली 80 करोड़ की चांदी, चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, और इसके मद्देनजर राज्य में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं. इसी दौरान मुंबई में पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक ट्रक से 8,476 किलो चांदी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी. शुक्रवार रात एक संदिग्ध ट्रक वाशी चेक नाके के पास से गुजर रहा था. पुलिस ने शक होने पर ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में चांदी पाई गई. जब चांदी का वजन कराया गया, तो यह 8,476 किलो निकला.
इस चांदी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो देखकर पुलिस और अधिकारी भी चौंक गए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भी दी. प्रारंभिक जांच के बाद अधिकारियों को शक है कि यह चांदी अवैध रूप से लाई जा रही थी, और इसे चुनावी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए लाया गया था. आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीमें अब इस मामले की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड पर सियासत, अखिलेश ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- डिप्टी सीएम के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल
अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की अवैध संपत्ति की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यदि चांदी के मालिक के पास वैध दस्तावेज नहीं होंगे, तो इसे जब्त कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद से इलाके में चर्चा जोरों पर है, और स्थानीय लोग चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं. यह मामला चुनाव से पहले की इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता को और अधिक प्रकट करता है, ताकि किसी भी प्रकार की धांधली और अवैध कामकाजी पर अंकुश लगाया जा सके.