MP News: नशे के खिलाफ एमपी पुलिस का अभियान जारी, 4 जिलों से 952 किलो नशीला पदार्थ जब्त

MP News: पुलिस ने अभियान चलाकर 952 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. इसमें खरगोन से 322.43 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा 29 ग्राम स्मैक और 146.53 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त की गई
MP Police's campaign against drugs continues, 952 kg of illegal drugs recovered

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: प्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में पुलिस नशे के तस्करों को पकड़ रही है. पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मध्य प्रदेश के 4 जिलों के 150 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की गई.

952 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एमपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के तीसरे दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. 4 जिलों खरगोन, बड़वानी, धार और देवास में नशे के तस्करों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने 952 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया. पुलिस लगातार तीन दिनों से जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

खरगोन से 322.43 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने अभियान चलाकर 952 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. इसमें खरगोन से 322.43 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा 29 ग्राम स्मैक और 146.53 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त की गई. धार जिले से 200.3 किलो और बड़वानी से 157.9 किलो गांजा बरामद किया गया. नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस ने 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 16 शहरों का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के नीचे पहुंचा; पचमढ़ी सबसे ठंडा, तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी

लगभग एक महीने पहले यानी अक्टूबर महीने में भोपाल के बगरोदा के इंडस्ट्रियल एरिया की खाद बनाने वाली फैक्ट्री से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी. लगभग 907 किलो एमडी यानी मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की गई थी. इसके बाद पुलिस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.  प्रदेश में बरामद ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप है.

प्रदेश में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

भोपाल की एक फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिलने के बाद शासन और प्रशासन मुस्तैद है. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मुखबिरी के आधार पर नशे के तस्करों पर धावा बोला जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें