PM मोदी ने की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, बोले- सामने आ ही जाता है सच

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने. इसे एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.
PM Modi on The Sabarmati Report

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की है. यह फिल्म 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित है और इसके जरिए उस घटना से जुड़ी सच्चाई को सामने लाया गया है. फिल्म के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा समय तक नहीं चल सकता, और सत्य एक न एक दिन सामने आ ही जाता है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बहुत अच्छा कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई अब सामने आ रही है, और वह भी इस तरीके से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है, लेकिन आखिरकार सच हमेशा सामने आ ही जाते हैं.”

फिल्म की खास बातें

फिल्म हमारे हाल के इतिहास की एक शर्मनाक घटना, यानी गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाती है. यह प्रयास बहुत सराहनीय है क्योंकि इसने इस घटना के बारे में लोगों को सच बताने का काम किया है.

फिल्म ने इस संवेदनशील मुद्दे को बड़ी ईमानदारी और सेंसिटिविटी के साथ प्रस्तुत किया है. यह फिल्म न सिर्फ सच्चाई की बात करती है, बल्कि इसे बहुत ही संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है.

फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोगों की हत्या को कुछ लोगों ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. इस घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, ताकि एक विशेष नेता की छवि को धूमिल किया जा सके और झूठ फैलाया जा सके.

अंत में फिल्म उन 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिनकी 27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड में मौत हो गई थी. यह फिल्म उनकी याद में बनाई गई है.

फिल्म की रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने प्रमुख भूमिका निभाई है. इसे एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि, फिल्म को एक मजबूत कंटेंट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला है.

बताते चलें कि पीएम मोदी ने इस फिल्म की सराहना करते हुए यह संदेश दिया कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है, और जो घटनाएं और तथ्य दबाए जाते हैं, वे अंततः सामने आ ही जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें