Chhattisgarh: सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में डॉक्टर ने लगाई फांसी, व्हाट्सएप चैट आई सामने, मंगेतर के लिए लिखी ये बात….
Chhattisgarh: बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है. यहां मेडिकल डॉक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर खुद की जान दे दी है. जो कारण सामने आया है वह और भी चौंकाने वाला है. पुलिस और परिजनों का कहना है कि मृतक डॉ भानु प्रिया सिंह जो मूल रूप से जशपुर की रहने वाली थी वह ने सिर्फ मानसिक रूप से बीमार थी बल्कि शारीरिक तौर पर भी उसकी स्थिति अच्छी नहीं थी.
डॉक्टर ने लगाई फांसी, व्हाट्सएप चैट आई सामने
महिला डॉक्टर भानुप्रिया सिंह का दो मर्तबा पाइल्स का ऑपरेशन हो चुका था और आए दिन कमर में दर्द भी रहता था. यही वजह है कि उसने रविवार की दोपहर आत्मघाती कदम उठा लिया. मृत्यु से पहले डॉक्टर भानुप्रिया सिंह ने अपने मंगेतर को आखिरी बार व्हाट्सएप किया है जिसमें लिखा है कि मैं तुम्हारे काबिल नहीं हूं इसके बाद ही उन्होंने खुद को मौत के हवाले कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि वह जहां डॉक्टर की पढ़ाई लिखाई करती थी वहां पहुंची और उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 5 में फांसी लगा ली है. सवाल इस बात को लेकर है कि जब डॉक्टर ही बीमारी से हार कर ऐसा कदम उठाने लगे तो उन मरीजों का क्या जो लगातार हार्ट, किडनी, कैंसर जैसी बीमारियों से जूझकर दोबारा जिंदगी की जंग जीत रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: CM साय की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की हुई बैठक, इन फैसलों पर लगी मुहर
परिजन उठा रहे सवाल
संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की वह गर्ल्स हॉस्टल की तस्वीर जिसमें महिला डॉक्टर भानुप्रिया सिंह ने खुद को मौत के हवाले कर दिया. इसके पुलिस चौकी और पोस्टमार्टम स्थल की तस्वीर भी हैं जहां अभी तक डॉक्टर भानुप्रिया सिंह के शव को रखा गया है. दो भानुप्रिया सिंह मूल रूप से जशपुर की रहने वाली थी और अंबिकापुर के सुखरा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी. उनके पिता फॉरेस्ट में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे. एक सक्षम परिवार से एक सक्षम महिला ने जिस तरह से आत्मघाती कदम उठाया है वह सवालों के घेरे में है.