MP IPS Transfer: एमपी में तबादलों का दौर जारी, तीन जिलों के SP समेत 10 IPS अफसरों का ट्रांसफर
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर प्रदेश में बड़ी संख्या में IPS अफसरों को इधर से उधर किया गया है. गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें तीन जिलों के SP (पुलिस अधीक्षकों) समेत कुल 10 IPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं. देखिए लिस्ट-
10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में 10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के SP बदले गए हैं. IPS मनीष खत्री को सिंगरौली का एसपी बनाया गया है. साथ ही IPS रामजी श्रीवास्तव को शहडोल और IPS अजय पांडे को छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें लिस्ट-
IPS मीनाक्षी शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक पुलिसिंग एवं आर.टी.आई. पुलिस मुख्यालय, भोपाल
IPS इरशाद को पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
IPS मिथिलेश कुमार शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन, नर्मदापुरम
IPS तुषार कांत विद्यार्थी को उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, जबलपुर
IPS अतुल सिंह को उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार
IPS कुमार प्रतीक को सेनानी, 23वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल
IPS रामजी श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, जिला-शहडोल
IPS निवेदिता गुप्ता को सेनानी, 8वीं वाहिनी, विसबल, छिन्दवाड़ा
IPS मनीष खत्री को पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली
IPS अजय पाण्डे को पुलिस अधीक्षक, जिला-छिन्दवाड़ा
तबादलों का दौर जारी
मध्य प्रदेश में IAS-IPS के तबादलों का दौर जारी है. हाल ही में 26 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया था. इनमें से 11 अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए थे. इससे पहले 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था. उसके पहले भी इंदौर कमिश्नर सहित 7 IPS अधिकारियों के तबादले हुए थे.