CGPSC Scam: टामन सिंह सोनवानी की CBI कोर्ट में हुई पेशी, 7 दिन की मिली रिमांड
CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में CBI ने कल CGPSC के पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी को 45 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आज CBI कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई. कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और एस के गोयल को 7 दिन की CBI रिमांड पर भेजा है.
CBI को मिली टामन सिंह सोनवानी की 7 दिन की रिमांड
CGPSC के पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी को 45 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आज CBI कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई. कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और एस के गोयल को 7 दिन की CBI रिमांड पर भेजा है. रिमांड मिलने पर अब CBI आरोपियों से पूछताछ कर सकेगी. बता दें कि CBI ने दोनों आरोपियों की 12 दिन की रिमांड मांगी थी. बचाव पक्ष के वकील ने सीबीआई की मांग का विरोध किया था. कोर्ट में CBI ने कहा कि टामन सिंह सोनवानी की पत्नी जिस एनजीओ में प्रेसिडेंट है उसमें 45 लाख रुपए एस के गोयल ने डाले. इसी का आधार बनाकर सीबीआई दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: रिक्शा चालक, सफाई कर्मी और मजदूरों के नाम पर 100 एकड़ जमीन, 500 करोड़ का घोटाला आया सामने
बता दें कि सीजीपीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. कुछ माह पूर्व सोनवानी के घर पर सीबीआई दबिश भी दी है. अब खबर आ रही है कि पूर्व आईएएस और सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि CBI ने कुछ महीने पहले ही सोनवानी के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
सीबीआई ने 2022 में आयोजित लोक सेवा आयोग परीक्षा में भाई-भतीजावाद के आरोपों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि राजनेताओं, पीएससी अधिकारियों और लोक सेवकों के ‘अयोग्य’ परिवार के सदस्यों को आकर्षक सरकारी नौकरियों में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि रायपुर में छह, दुर्ग में तीन, महासमुंद और धमतरी में दो-दो तथा सरगुजा और बिलासपुर में एक-एक जगह छापेमारी की गई, जो भाई-भतीजावाद से लाभान्वित होने वाले लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने 16 ऐसे उम्मीदवारों के नाम बताए हैं, जिन्हें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य आकर्षक पदों पर नियुक्त किया गया था.