MP News: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सीएम ने ‘मध्य प्रदेश दिवस समारोह’ का शुभारंभ किया, बोले- अगले 5 साल में प्रदेश की GDP दोगुनी करना लक्ष्य
MP News: नई दिल्ली में 43वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है. मंगलवार यानी 19 नवंबर को सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मेले में मध्य प्रदेश दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक काल में औद्योगिक समृद्धि के आधार पर देश का नंबर वन राज्य बनाने के संकल्प के साथ प्रदेश में रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहीं.
आज नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में विकसित भारत 2047 की थीम पर आयोजित “43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024” के अंतर्गत ‘मध्यप्रदेश मण्डप’ में प्रदर्शित मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प, हस्तकला और ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया एवं प्रदेश की सूक्ष्म,… pic.twitter.com/vNqwFLwcZ7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024
मध्य प्रदेश का इतिहास 5 हजार साल पुराना- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग स्थित है. यह नदियों का मायका है, जहां पावन नर्मदा और शिप्रा नदियां बहती हैं. प्रदेश वन्य-जीव से संपन्न एकमात्र टाइगर स्टेट, तेंदुआ स्टेट और चीता स्टेट राज्य है. प्रदेश में खनिज संपदा भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और यह एकमात्र हीरा उत्पादक राज्य है. इसके अलावा प्रदेश की सदियों से कला, संस्कृति और सभ्यता की विशेष पहचान रही है. इसका 5 हजार साल पुराना समृद्ध इतिहास रहा है और यह भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम की कर्मभूमि और तपोभूमि रही है.
ये भी पढ़ें: सीधी में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर; हादसे में 4 की मौत, 3 घायल
‘प्रदेश की जीडीपी अगले 5 साल में दोगुनी करना लक्ष्य’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक काल से ही प्रदेश की व्यापार और व्यावसायिक समृद्धि की भी विशेष पहचान रही है. इसी क्रम में वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार संभागीय स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और औद्योगिक केंद्रों में रोड-शो कर प्रदेश में उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहा है. प्रदेश में ‘एक जिला-एक उत्पाद’(ODOP) योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह को भी प्रोत्साहित किया जा रही है. प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ भारी उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश को सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य बनाने के उद्देश्य से साल 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद को अगले 5 साल में दोगुना करने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है.
‘विकसित भारत@2047’ की थीम पर मंडप
43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्य प्रदेश के मंडप को ‘विकसित भारत@2047’ की थीम पर लगाया गया है. जिसमें प्रदेश की धरोहर के साथ स्टार्ट-अप्स और उद्यमों का कलात्मक प्रदर्शन किया गया है. मंडप में युवा, गरीब, नारी और किसान कल्याण के मिशन को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है. सीएम ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए. मध्य प्रदेश मंडप में बेस्ट स्टॉल डिस्प्ले के लिए पर्यटन विभाग और हस्तकला के लिए मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड को पुरस्कृत किया गया. मंडप में सर्वश्रेष्ठ सजीव कला प्रदर्शन के लिए मोहम्मद यूसुफ खत्री को सम्मानित किया गया.