MP News: ग्वालियर की हवा हुई जहरीली; कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा, अधूरे निर्माण बन रहे वजह

MP News: ग्वालियर-चंबल अंचल में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में वायु प्रदूषण भी लगातार तेजी से फैल रहा है. शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 तक पहुंच गया है
Air pollution increased in Gwalior, AQI crossed 400 in many areas of the city

ग्वालियर में कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंचा

MP News: दिल्ली के बाद ग्वालियर की भी हवा जहरीली होती जा रही है. शहर में अभी कड़ाके ठंड भी शुरू नहीं हुई लेकिन घना कोहरा देखा जा रहा है. दोपहर तक धुंध की हल्की चादर देखने को मिल रही है. मंगलवार यानी 19 नवंबर को भी शहर में सुबह के समय घना कोहरा और दिन के समय हल्की स्मॉग देखने को मिला.

400 के पार पहुंचा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स

शहर के कई इलाकों में हालत यह है कि पिछले 24 घंटे में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है. शहर के सबसे पॉश इलाके डीडी नगर और सिटी सेंटर में यह 400 के पार पहुंच गया है जबकि महाराज बाड़ा का AQI 434 रहा है।

ये भी पढ़ें: मऊगंज में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद; दो पक्षों में पथराव, विधायक प्रदीप पटेल गिरफ्तार

ग्वालियर का दिल सबसे ज्यादा प्रदूषित

ग्वालियर-चंबल अंचल में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में वायु प्रदूषण भी लगातार तेजी से फैल रहा है. शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 तक पहुंच गया है. जो बेहद खतरनाक है. मंगलवार को वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रिपोर्ट जारी की जिसमें शहर का डीडी नगर और महाराज बड़ा इलाका सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण का शिकार है. महाराजबाड़ा शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां शहर और आसपास के इलाकों से लोग सामान खरीदने आते हैं. महाराजबाड़ा को ग्वालियर का दिल कहा जाता है.

निर्माण कार्यों से बढ़ रहा प्रदूषण

शहर में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण का कारण खुदी सड़कें और उड़ती ही धूल बताई जा रही है. शहर के अधिकतर इलाकों में सड़कें उखड़ी या खुदी हुई हैं. इस वजह से धूल उड़ती रहती है. ये धूल हवा में मिल रही है जिससे हवा की क्वॉलिटी गिर रही है. इसके अलावा ग्वालियर जिले और आसपास के जिलों में पराली जलाने की घटना सामने आई है. पराली की ये घटनाएं शहर की हवा को खराब कर रही हैं. दमघोंटू बना रही है.

ज़रूर पढ़ें