MP के पशुपालन मंत्री ने छात्राओं से साइकिल पर पूछा सवाल, वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने ली चुटकी

MP News: मध्य प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने उस पर चुटकी ली है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और मंत्री पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में विकास केवल वादों, बातों और विज्ञापनों में हुआ है, जमीन पर हकीकत इन सबसे उलट है.
damoh news

कांग्रेस ने ली चुटकी

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया से विधायक और राज्य के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्कूल से पैदल लौट रही छात्राओं से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें छात्राओं से साइकिल मिली का सवाल पूछते हुए सुना गया, जिसके जवाब में छात्राओं ने कहा कि नहीं मिली. इसके बाद मंत्री लखन पटेल छात्राओं से बात की साइकिल दिलाने का आश्वासन दिया. वीडियो सामने आने के बाद MP कांग्रेस ने इसे लेकर चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा कि छात्रा के सच ने मंत्री जी को उड़ता तीर दे दिया. जानें पूरा मामला-

मंत्री जी ने पूछा- साइकिल मिली? छात्राएं बोलीं- नहीं मिली

प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो सामने आया था. पथरिया में एक सरकारी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री लखन पटेल लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीच रास्ते में बड़ी संख्या में कुछ छात्राओं को पैदल घर जाते हुए देखा. छात्राओं को देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और छात्राओं से बात की.  उन्होंने स्कूली छात्राओं से साइकिल मिलने पर सवाल पूछा. इसके जवाब में छात्राओं ने बताया कि उन्हें साइकिल नहीं मिली है. जवाब सुनने के बाद मंत्री लखन पटेल और छात्राओं के बीच काफी देर तक बात हुई. उन्होंने छात्राओं से जानकारी ली और 5 स्कूली छात्राओं को वह साइकिल दिलाने का वादा किया.

कांग्रेस ने ली चुटकी 

इस वीडियो के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए चुटकी ली है. MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘सड़क बनाई नहीं, साइकिल दी नहीं… वाहवाही के लिए वीडियो बनाना चाहा, मगर छात्रा के सच ने मंत्री जी को उड़ता तीर दे दिया . प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल को उनकी विधानसभा क्षेत्र की छात्रा ने आईना दिखा दिया. मध्य प्रदेश में विकास केवल वादों, बातों और विज्ञापनों में हुआ है, जमीन पर हकीकत इन सबसे उलट है.’

ये भी पढ़ें- सीएम के विदेश दौरे से पहले आज शाम होगी कैबिनेट मीटिंग, औद्योगिक नीति समेत कई प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

 

ज़रूर पढ़ें