यूपी उपचुनाव में हंगामें के बाद 3 सीट पर पुनर्मतदान की मांग, सपा ने लगाया धांधली का आरोप
Uttar Pradesh By-Election: बुधवार 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हंगामें हुए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक्स पर पोस्ट कर कई आरोप लगाए. उन्होंने अधिकारियों के नाम गिनाते हुए अपनी पार्टी के मतदाताओं को मतदान से रोकने का भी आरोप लगाया. हंगामे के बाद मतदान समाप्त होते ही नतीजों का इंतजार शुरू हो गया है.
तीन सीटों पर पुनर्मतदान की मांग
23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे, लेकिन मतदान के बाद प्रदेश में सियासी घमासान अब भी जारी है. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर पुनर्मतदान की मांग राखी है.
रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया है कि यह उपचुनाव सपा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुआ. जिसमें प्रशासन ने नंगा नाच किया. रामगोपाल ने कहा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा चाहती है कि कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराया जाए.
उपचुनाव के नतीजों से डरी हुई थी भाजपा- सपा प्रमुख
इस बीच अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अधिकारियों पर दबाव डाल रही है. चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल को कोर्ट में मामला जाएगा और ऐसे अधिकारियों की नौकरी चली जाएगी. मीरापुर विधानसभा में ऐसे अधिकारियों का पता करवाऊंगा, जो बोगस वोटिंग करवा रहे हैं. जिन्होंने मतदाताओं के वोटर पहचान पत्र छीन लिए हैं.
अखिलेश ने आगे कहा कि मेरी चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात हुई है उनकी तरफ से निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन मिल गई है. हमको पूरा विश्वास है कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. मीरापुर विधानसभा के बूथों पर अधिकारी खुद वोट डलवा रहे हैं,हम सब इसको नोट करके रख रहें है,इन सभी पर कार्रवाई करवाएंगे. हमको इलेक्शन कमीशन पर पूरा विश्वास है.
वोटर कार्ड छीन लिए गए- सपा नेता
सपा नेता ने कहा, बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. बीजेपी गलत परंपरा कायम करने में रही है. सपा नेता शिवपाल ने कहा कि चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे? बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है. पुलिस-प्रशासन से बीजेपी ने उपचुनाव में गलत काम करवाए. बीजेपी ने बूथ पर कब्जे करवाए और लोगों के वोटर कार्ड तक छीन लिए गए.
यह भी पढ़ें: यूपी में टैक्स फ्री होगी The Sabarmati Report, फिल्म देखने के बाद CM योगी ने किया ऐलान
शिवपाल ने आगे कहा, शासन-प्रशासन की ओर से वोटों की लूट के बाद कुछ सीटों पर हम हार सकते हैं, लेकिन फिर भी सपा पांच से छह सीटें जीतने का काम करेगी.
बता दें, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर मतदान के दिन अलग-अलग क्षेत्र से वीडियो और तस्वीरें सामने आई. जिसपर सपा ने पुलिस पर अपने मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.