बागेश्वर बाबा Dhirendra Shastri की पदयात्रा का दूसरा दिन आज, विस्तार से जानें आज का शेड्यूल
Dhirendra Shastri: देश भर में हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले हैं. 160 KM लंबी इस पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम से शुरू हुई यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत और लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. जानिए पदयात्रा के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल-
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का दूसरा दिन
बागेश्वर धाम से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पैदल पदयात्रा का दूसरा दिन है. पहले पड़ाव से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने हजारों लोगों के साथ दूसरे पड़ाव की ओर बढ़ चुके हैं. दूसरे दिन की पदयात्रा कदारी गांव से शुरू हुई. यह पन्ना रोड से शहर के लिए प्रवेश करेगी. पदयात्रा आज करीब 17 KM का सफर तय करेगी. इसके बाद छतरपुर के एक बिल्डर के टाउन में रात्रि विश्राम होगा.
‘पैदल पथयात्रा की जरूरत है’
इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को अगर जगाना है तो ऐसी पैदल पथ यात्रा की जरूरत है. मंदिर-मस्जिद में भी अगर तिरंगा फहराया जाए तो उसमें क्या बुराई है. जो सनातनी है वह यह काम आसानी से करेगा.
बड़ी संख्या मे पहुंचे लोग
पैदल पदयात्रा के दूसरे दिन भी हजारों लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पैदल चल रहे हैं. लोगों का उत्साह वैसा ही है जैसे पहले दिन था. देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए लोग कंधे से कंधा मिलाकर पैदल चल रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में देश भर से साधु-संत छतरपुर पहुंचे हैं. अयोध्या से आए राजू दास महंत ने भी पैदल पदयात्रा में शिरकत की.
9 दिनों की इस पदयात्रा के दौरान 8 पड़ाव निर्धारित किए गए हैं. यह यात्रा 160 KM का सफर तय कर 29 नवंबर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समाप्त होगी.