Cash for Vote: विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खड़गे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

विनोद तावड़े ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और मल्लिकार्जुन खड़गे से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.
Vinod Tawde

विनोद तावड़े और राहुल गांधी

Cash for Vote: महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव से पहले “कैश फॉर वोट” का मामला गरमाता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कानूनी नोटिस भेजा है. यह नोटिस कांग्रेस नेताओं ने जो आरोप लगाए उन को लेकर भेजा गया है, जिसमें उन्होंने तावड़े पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया था.

24 घंटे में बिना शर्त माफी की मांग

विनोद तावड़े ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और मल्लिकार्जुन खड़गे से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर कांग्रेस नेताओं ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह विवाद महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले शुरू हुआ, जब बीवीए के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े एक होटल में पैसे बांट रहे थे. यह घटना मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में हुई, जहां बीवीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने प्रदुषण पर दिल्ली सरकार को लताड़ा, कहा- 113 एंट्री पॉइंट्स, CCTV 13 ही क्यों? दिए जरूरी दिशा-निर्देश

पॉलिटिकल स्टंट

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद तावड़े ने इन आरोपों को “पॉलिटिकल स्टंट” बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर 5 करोड़ रुपये बांटने का झूठा आरोप लगाया है. तावड़े ने दावा किया कि उनके पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ और यह पूरा मामला उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो वह उन्हें अदालत में पेश करें.

ज़रूर पढ़ें