रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी, झारखंड में टूट रही परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी
Maharashtra Jharkhand Results: झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है. महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी राज्य में सक्रिय हो गई है. पार्टी ने महाराष्ट्र में अपने सभी 103 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई, जिसमें नतीजों के बाद की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई. यह मीटिंग पार्टी के राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला द्वारा ‘जूम’ के माध्यम से आयोजित की गई. कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव परिणामों के बाद सरकार गठन और विधायकों की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई, ताकि कोई बाहरी हस्तक्षेप या तोड़फोड़ न हो सके.
महा विकास आघाड़ी ने भी सतर्कता बढ़ाई
कांग्रेस के साथ ही महा विकास आघाड़ी (MVA) के अन्य घटक दलों ने भी इस स्थिति को लेकर सतर्कता बरती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने बताया कि पार्टी के कोर ग्रुप ने सरकार गठन और विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कदम उठाने पर विचार किया है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी यह कहा था कि महा विकास आघाड़ी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एक जगह पर रखने और उनके ठहरने का प्रबंध किया है. उनका यह मानना था कि एमवीए 160 सीटों पर जीत हासिल करेगा और सरकार गठन 26 नवंबर से पहले कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Election Result LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में JMM+ की आंधी… महा विकास अघाड़ी 100 सीटों को तरसा
शरद पवार की रणनीति
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी अपनी पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ एक अर्जेंट ऑनलाइन मीटिंग की. इस बैठक में शरद पवार ने कहा कि जो भी प्रत्याशी जीतेंगे, उन्हें सर्टिफिकेट मिलते ही मुंबई की ओर रवाना होना चाहिए. वहां पर सभी जीतने वाले विधायक एकत्रित होंगे और फिर सरकार गठन की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा. पवार का यह कदम भी महा विकास आघाड़ी की जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए था.