महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस का पहला रिएक्शन, बोले- एक हैं तो सेफ हैं!
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जाहिर की. उन्होंने लिखा, “एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!” इस ट्वीट में फडणवीस ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए यह संदेश दिया कि पार्टी की सफलता मोदी के मार्गदर्शन में संभव हुई है.
एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
56 सीटों पर सिमटती दिख रही है अघाड़ी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 288 में से 221 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) महज 56 सीटों तक सिमटती दिखाई दे रही है. बीजेपी की इस जीत को पार्टी के चुनावी प्रचार का परिणाम माना जा रहा है, जिसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए गए थे.
लोकसभा में बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन
यह चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए खास महत्व रखते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर था. हालांकि, बीजेपी की इस जीत पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. राउत ने आरोप लगाया कि चुनाव परिणामों में कोई “बड़ी साजिश” हो सकती है और ये जनादेश के अनुरूप नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा था, लेकिन चुनावी नतीजे उससे मेल नहीं खाते. राउत ने यह भी दावा किया कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया और यह कहा कि कैसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे नेता जीत सकते हैं, जिनसे महाराष्ट्र के लोग नाराज हैं.
राउत ने महायुति की जीत पर भी सवाल उठाते हुए इसे “जनादेश” नहीं मानने की बात कही. उनका कहना था कि चुनावी परिणामों में कुछ गड़बड़ी जरूर है, जो किसानों और मराठी ‘मानुष’ के जनादेश को सही तरीके से दर्शाता नहीं है.