यूपी उपचुनाव में फाइट भी नहीं कर सकी मायावती की पार्टी BSP, देखें 9 सीटों पर क्या रहा हाल…
UP By-Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है. उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी गठबंधन को 6 सीटों पर जीत मिली है. सपा दो सीटों पर ही सपा सिमट गई. इस उपचुनाव में RLD का भी खाता खुलते हुए एक सीट अपने नाम किया है. मगर यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी BSP का खाता खुलना तो दूर उन्होंने एक भी सीट पर फाइट तक नहीं कर पाई है.
यह उपचुनाव मायावती की बसपा के लिए काफी अहम माना जा रहा था. लेकिन इन 9 सीटों पर बसपा दूसरे नंबर पर भी नहीं रही. आइए जानते हैं कि 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बसपा का प्रदर्शन क्या रहा…
कुंदरकी सीट का हाल
यूपी की मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी को सपा का गढ़ माना जाता रहा है. मगर इस सीट पर 31 साल बाद बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी के रामवीर सिंह नेयहां 1 लाख से अधिक की मार्जिन से जीत दर्ज की है. यहां सपा दूसरे नंबर पर रही. वहीं, आजाद पार्टी और ओवैसी की पार्टी तीसरे और चौथे नंबर पर रही. जबकि बसपा उम्मीदवार 5वें नंबर पर रही.
गाजियाबाद सीट का हाल
गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा को जीत मिली है. यहां भी सपा दूसरे नंबर पर रही. बसपा उम्मीदवार परमानंदर गर्ग यहां तीसरे नंबर पर रही.
करहल सीट का हाल
यूपी की करहल सीट पर सपा को जीत मिली है. सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह करीब 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. यहां दूसरे नंबर पर भाजपा तो तीसरे नंबर पर बसपा के अवनीश शाक्य रहे.
सीसामऊ सीट का हाल
सीसामऊ सीट पर भी सपा की जीत हुई. यहां सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जीत मिली है. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी दूसरे नंबर पर, जबकि बसपा के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे.
मीरापुर सीट का हाल
मीरापुर में एनडीए गठबंधन (RLD) के प्रत्याशी मिथिलेश पाल को जीत मिली है. जबकि सपा दूसरे और बसपा उम्मीदवार 5वें नंबर पर दिखे.
खैर सीट का हाल
खैर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंदर दिलेर को बड़ी जीत मिली. सपा दूसरे नंबर पर और बसपा तीसरे नंबर पर रही.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की ‘आंधी’ पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, बोले- विकास की हुई जीत, झारखंड में हेमंत ने दिखाया दम
फूलपुर सीट का हाल
फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल को जीत मिली है. सपा के मुजतबा सिद्दीकी दूसरे नंबर पर रहे. बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे.
कटेहरी सीट का हाल
कटेहरी में बीजेपी को बड़ी जीत मिली. वहीं, सपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे. जबकि बसपा उम्मीदवार अमित वर्मा तीसरे नंबर पर रहे.
मझवां सीट का हाल
मझवां सीट की बात करें तो यहां बीजेपी के सुचिस्मिता मौर्य को जीत मिली. जबकि सपा की ज्योति बिंद दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं, इस सीट से बसपा तीसरे नंबर पर रही.