MP News: प्रदेश के नए DGP होंगे कैलाश मकवाना; 1989 बैच के IPS अफसर, साढ़े 3 साल में हुए 7 तबादले

MP News: साल 2019 के बाद से कैलाश मकवाना का ये सातवां तबादला है. राज्य सरकार ने हर 6 महीने के भीतर कैलाश मकवाना की नई जगह ट्रांसफर किया. कमलनाथ सरकार ने तो एक साल में ही मकवाना के पुलिस हेडक्वार्टर के भीतर ही 3 तबादले कर दिए थे
Kailash Makwana will be the new DGP of Madhya Pradesh

IPS कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए डीजीपी होंगे (फाइल फोटो)

MP News: सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना होंगे. कैलाश मकवाना 1 दिसंबर को पद संभालेंगे. शनिवार यानी 23 नवंबर देर रात को आदेश जारी किया गया. यह आदेश गृह विभाग ने जारी किया.

मध्य प्रदेश के 32वें DGP होंगे

मकवाना मध्य प्रदेश के 32वें डीजीपी (DGP) होंगे. 1989 बैच के IPS अफसर मकवाना अपनी साफ, ईमानदार और तेजर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं. अभी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में चेयरमैन के पद पर हैं. लोकायुक्त डीजी रहते हुए सुर्खियों में आए थे.

ये भी पढ़ें: बुधनी सीट पर जीत के बाद बधाई देते हुए सीएम बोले-जनता के अटूट विश्वास के लिए आभार

साढ़े तीन साल में 7 बार तबादला

साल 2019 के बाद से कैलाश मकवाना का ये सातवां तबादला है. राज्य सरकार ने हर 6 महीने के भीतर कैलाश मकवाना की नई जगह ट्रांसफर किया. कमलनाथ सरकार ने तो एक साल में ही मकवाना के पुलिस हेडक्वार्टर के भीतर ही 3 तबादले कर दिए थे. इसके बाद मार्च 2020 से अभी तक उनके 4 तबादले किए जा चुके हैं. पिछले साढ़े तीन साल में सात बार तबादला हुआ.

राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे थे 3 नाम

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से डीजीपी(DGP) के लिए 9 नामों की सूची भेजी थी. दिल्ली में गुरुवार यानी 21 नवंबर को एक बैठक में 3 नामों को फाइनल किया गया. इस लिस्ट में कैलाश मकवाना के अलावा 1988 बैच के डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार और 1989 बैच के IPS और डीजी EOW अजय शर्मा के नाम शामिल थे.

 

ज़रूर पढ़ें