MP News: कटनी से देवेंद्रनगर जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत

MP News: घटना की सूचना मिलते ही मैहर कोतवाली पुलिस और हाइवे टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कार में फंसे मृतकों को कांच तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
4 people died in an accident in Maihar when a car collided with a divider

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही मैहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के रहने वाले थे. वे कटनी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. मैहर के NH-30 पर कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन सगे भाइयों और एक चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:  उमंग सिंघार ने हरियाणा में पढ़ रहे छात्र का वीडियो जारी किया; बोले- दोनों राज्यों में BJP की सरकार फिर भी प्रताड़ित किया जा रहा

घटना की सूचना मिलते ही मैहर कोतवाली पुलिस और हाइवे टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कार में फंसे मृतकों को कांच तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया, ‘हादसे की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. बोलेरो कार में चार लोग सवार थे, जो कटनी से अपने गांव लौट रहे थे. नदी के पास तेज रफ्तार के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. सभी मृतकों की पहचान सिमरी गांव के रहने वालों के रूप में हुई है.’

 

ज़रूर पढ़ें