MP News: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी; पचमढ़ी सबसे ठंडा शहर, पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
MP News: मध्य प्रदेश में ठंड दौर जारी है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के उत्तर और पूर्वी इलाकों में तेज ठंड का असर देखने को मिल रहा है. बड़े शहरों के बात करें तो राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है.
पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
पिछले कई दिनों से पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. मंगलवार यानी 26 नवंबर को पचमढ़ी का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंडला के कल्याणपुर में तापमान में 7.3, मंडला में 7.5, शाजापुर के गिरवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं उमरिया जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही मंडला मैदानी इलाके में सबसे कम तापमान शहर रहा.
ये भी पढ़ें: ढोल-नगाड़े के साथ बिल्डिंग के बाहर पहुंची नगर निगम की टीम, 15 लाख रुपए से जुड़ा है मामला
बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में ठंड का प्रकोप जारी है. पांचों शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
शीतलहर और कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिसंबर महीने में शीतलहर की चेतावनी दी है. इसके साथ ही घने कोहरे को लेकर भी आशंका जताई है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने कड़ाके ठंड पड़ने के आसार जताये हैं.
हिमालय की सर्द हवा ने बढ़ाई सर्दियां
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं ने मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ी है. आगामी दिनों में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. मावठ(सर्दियों में होने वाली बारिश) से सर्दियां बढ़ेगी.